बरेली । श्री अगस्त्य मुनि जी के 178 वें वार्षिकोत्सव में शोभा यात्रा निकाली गई ।शोभायात्रा से से पहले मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर सर्वेश रस्तोगी ने पूजन किया और आरती उतारी उसके बाद बैंड बाजा के साथ शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा छोटी बमनपुरी स्थित श्री अगस्त्य मुनि आश्रम से प्रारंभ होकर गढ़ईया, बड़ा बाज़ार से हकीम रामजीमल कूँचा सीताराम, बड़ी बमन पुरी होते हुए वापस छोटी बमन पुरी पर समाप्त हुई।
शोभायात्रा में श्री अगस्त्य मुनि आश्रम सभा के अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा, पूर्व अध्यक्ष पंकज मिश्रा एड., महामंत्री विवेक शर्मा, गौरव रस्तोगी, नवीन शर्मा, विनोद रस्तोगी, विजय शंकर पांडे, राजेश रस्तोगी, हिमांशु शर्मा, सुनील पाठक, दिव्यांश पाठक, आशीष शर्मा, राज आनंद शर्मा, महिवाल रस्तोगी, राज रस्तोगी, शानू रस्तोगी, निमिष पाठक, शशांक रस्तोगी, शेखर रस्तोगी, बिक्रम रस्तोगी, शुशांक रस्तोगी, शोभित रस्तोगी, मिथुन रस्तोगी, देव आंनद शर्मा, समोद उपाध्याय, अनुज उपाध्याय, राहुल रस्तोगी, हरीओम शर्मा, मुकेश शर्मा, पंडित वासू देव आदि प्रमुख क्षेत्र वासी मौजूद रहे।