आचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन आपका दिन उत्तम रहने वाला है जीवनसाथी का सहयोग भरपूर मिलेगा व्यापार में लाभ ही होने वाला है।
वृष, आज के दिन आपके व्यापार में कुछ चढ़ाओ उतार रहेगा जिसके कारण आपके मन में उथल-पुथल मची रहेगी।
मिथुन, आपके शिक्षा क्षेत्र में वृद्धि होगी उत्तम पद प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है किसी से वाद विवाद बिल्कुल ना करें।
कर्क, आज के दिन में अपने स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान दें झगड़ा झंझट से दूर है व्यापार के लाभ योग बन रहे हैं।
सिंह, अपने शत्रुओं से सावधान रहें वाणी पर संयम रखें व्यापार में लाभ होगा।
कन्या, आज के दिन आप व्यापार को लेकर अधिक चिंता में रहेंगे क्योंकि व्यापार में कुछ नुकसान हो सकता है सावधानी बरते।
तुला, आत्म विश्वास भरपूर रहेगा किसी प्रभावित व्यक्ति का पूर्ण सहयोग मिलेगा वाद विवाद से दूर रहें।
वृश्चिक, आज के दिन अपने कार्यों को योजना तहत करेगे जिसमे आपको लाभ होगा।
धनु, मान सम्मान में वृद्धि होगी व्यापार में लाभ होगा लेकिन अचानक कोई ना कोई विवाद हो सकता है।
मकर, आज क दिन आप के लिए मेहनत भर रहेगा वाद विवाद से दूर रहें अन्यथा नुकसान हो सकता है।
कुंभ, आज के दिन आप किसी मांगलिक कर में सम्मिलित हो सकते हैं वहां पर किसी अच्छे व्यक्ति से भेंट हो सकती है।
मीन, आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है सेहत में कुछ गिरावट हो सकती है।