शीशगढ़।आगामी ताजियों के जुलूस को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर आज गुरुबार को सी ओ बहेड़ी डॉ अरुण कुमार की अध्यक्षता व इंस्पेक्टर शीशगढ़ रविन्द्र कुमार की मौजूदगी में थाना परिसर में ताजिए दारों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें सीओ अरुण कुमार ने साफ चेताया कि सभी ताजियों का जुलूस तय रुट से ही निकालें। कोई नई परम्परा नहीं डालने दी जाएगी। साथ ही उन्होंने चेताया कि ताजियों की ऊंचाई भी मानक के आधार पर रखें ताकि रास्ते मे किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो।सी ओ ने इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार को साफ निर्देश दिए कि खुरापतियों पर पैनी नजर रखी जाए।
खुरापात करने बालों को किसी भी कीमत बख्शा नहीं जाएगा। उधर सी ओ के आदेश के बाद इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने सभी हल्का दरोगा व सिपाहियों को गांव गांव जाकर ताजियों के रूट चेक कर उनके रूट चार्ट उन्हें उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। साथ ही सभी जगह ताजियों की ऊंचाई भी चेक करते रहें।इंस्पेक्टर ने साफ लब्जों में कहा कि ताजियों के जुलूस को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी तरह खुरापात करने बाले की सूचना उन्हें तुरंत दे ताकि समय रहते उसके खिलाफ कार्यवाही हो सके।