बरेली। सपा महासचिव स्वामी प्रसाद के हिन्दू धर्म एवं हिन्दू गुरुओं पर दिए गए विवादित बयानों से नाराज होकर पंडित सुशील पाठक अनशन पर बैठ गए है। पंडित सुशील पाठक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर मुकदमा दर्ज करने के लिए थाना बारादरी में 31 अगस्त को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रशासन को चार दिन का समय दिया था। कार्रवाही नहीं देख पंडित सुशील पाठक आज से मंदिर शिरडी साई धाम परिसर में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ धरने पर बैठ गए । उनका कहना है कि वह तभी अपने धरने से उठेंगे जब तक स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हो जाता।
पंडित सुशील पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सपा के महासचिव सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कई बार कुछ इस तरह के ब्यान दिए हैं जिससे कि हिन्दू धर्मगुरुओं व हिन्दू धर्म के विरुद्ध तीखी प्रतिक्रिया दी है। अपने भाषण के माध्यम से हिन्दू समाज को आपस मे बांटने व लडाने का प्रयास किया है जिससे के हिन्दू धर्म के मानने बाले लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। उसने संतो को आतंकवादी कहकर सम्बोधित किया है जिससे संत समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है ।इस बार तो सारी सीमाओं को लांघते हुए हिन्दू धर्म कोई धर्म नही है धोखा है कहकर ब्राह्मणों की तीखी निंदा की है।
उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने भाषण मे यह भी बोला है। कि हिन्दू मंदिरो को तुड़वाया जाए तो वह बौद्ध मठ निकलेंगे ।इस ब्यान को सुनकर समाज में ब्राह्मण समाज को ठेस पहुंची है जिससे हिन्दु धर्म का अपमान हुआ है। इस तरह से भविष्य मे बौद्ध धर्म को मानने बाले और हिन्दू धर्म को मानने वालों में ग्रहयुद्ध की संभावाना है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह 6 सितंबर से आमरण अनशन शुरू कर देंगे ।