- बरेली । रिजर्व पुलिस लाइन में बुधवार को दीपोत्सव मनाया गया। इस मौके पर एसएसपी सहित जिले के सभी पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे । कार्यक्रम को अन्य वर्षो की तुलना में ज्यादा शानदार तरीक से मनाया गया। इस बार पुलिस लाइन के ग्राउंड को 31 हजार दीपकों को सजाया गया , जिसमें करीब 35 टीन कडबा तेल का इस्तेमाल किया गया। ग्राउंड में पुलिस और होमगार्ड जवानों के साथ पुलिस अधिकारियों के परिवारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा । सभी ने एक यूनिट के रूप में दीपोत्सव का त्योहार बनाया । एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक ने कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से परंपरागत ड्रेस पहनी थी ।
एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस लाइन पहुंचने वाले सभी उच्चाधिकारियों का खुद अपने अधिकारियों के साथ जाकर स्वागत किया।इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन परेड में पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने परेड ग्राउंड को दीपों से सजाकर एकता, प्रेम, और सद्भाव का संदेश दिया साथ ही सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ दी गयी।
इस दौरान मौजूद बच्चों को मिठाई, फल, मोमबत्ती, दीप, चॉकलेट, चिप्स, अनार एवं फुलझड़ी बच्चों को वितरित की गई तथा सभी को दीपावाली की शुभकामनायें दी गयी। इस दौरान सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, आयुक्त महोदया बरेली मण्डल, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र , जिलाधिकारी बरेली ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली, पुलिस अधीक्षक नगर ,एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह , सीओ संदीप सिंह , सीओ पंकज श्रीवास्तव, के साथ कई पुलिसकर्मियों के परिवार मौजूद रहे।
पुलिस परिवार व बच्चे मौजूद रहे ।