देवरनियाँ । आज शुक्रवार को नाग पंचमी के त्योहार पर लोगों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे के दोनो तरफ नाग देवता की विधि विधान के साथ पूजा कर गांव से बाहर जाकर भी दूध और विनारे से नाग देवता की पूजा की इसके अलावा कुछ लोगों ने काल सर्प दोष की शांति के लिए भी विशेष पूजा अर्चना की नाग पंचमी के अवसर पर उनका पूजन कर मिठाई आदि से भोग लगाया ।
Advertisement
शास्त्रो के अनुसार बताया जाता है कि . यह त्यौहार पवित्र श्रावण मास मे शुक्लपक्ष की पंचमी को मनाया जाता है । कहा गया है कि यह भूमि नागों की है और हम सब इस पर निवास करते है । नाग पंचमी पर प्रत्येक जीव को उनका अभार प्रकट करना चाहिए । जिनकी कुडली मे काल सर्प दोष होता हे बह नाग पंचमीके दिन कालसर्प की शांति कराते है ।