News Vox India
धर्मनेशनलशहर

मंगल को करें हनुमान जी के दर्शन , बनेंगे बिगड़े काम , सभी जाने अपना राशिफल

दैनिक राशिफल 16 जुलाई 2024

Advertisement

मेष, आज के दिन समय रहते अपने स्वभाव में परिवर्तन करें तो अच्छा रहेगा पहले से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा उधर लेनदेन से बच्चे जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

वृष, आज के दिन आय के अच्छे और नए योग बनेंगे अपने कार्यस्थल पर वाद विवाद से बचे अपने खर्चों पर ध्यान दें और अधिक लालच ना करें।

मिथुन, आज के दिन अनावश्यक भाग दौड़ बनी रहेगी राजनीति से जुड़े हुए लोगों से भेंट हो सकती है कुछ विषय को लेकर चिंता भी रहेगी जो कार्य करें पूर्ण आत्मविश्वास रखें।

कर्क, आज के दिन व्यापार के अच्छे योग बन रहे हैं नौकरी क्षेत्र में स्थान परिवर्तन हो सकता है मानसिक शांति बनाकर रखें वाणी पर संयम रखें पैसे अधिक खर्च से बचे।

सिंह, आज के दिन अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें अनावश्यक किसी से बातें ना करें आय के उत्तम योग बन रहे हैं अपनी वाणी पर संयम रखें।

कन्या, आज के दिन जो लोग नौकरी या व्यवसाय में परिवर्तन करना चाहते हैं उनके लिए उत्तम समय है आपके घर में मांगलिक अवसर प्राप्त होंगे मन को धार्मिक कार्यों में लगाने का प्रयास करें।

 

 

आचार्य सत्यम शुक्ला

तुला, आज के दिन आपके कार्य स्थल पर जिम्मेदारी बढ़ेगी अपने लक्ष्य को पाने के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ेगा संतान योग के अवसर बन रहे हैं मित्रों का सहयोग मिल सकता है

वृश्चिक, आज के दिन जो लोग विशेष निर्णय लेना चाहते हैं उनके लिए उत्तम समय है व्यापार की नई योजनाएं बना सकते हैं कार्य स्थल पर सहकर्मी आपकी सफलता से ईर्ष्या करेंगे

धनु, आज के दिन नौकरी में पद उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे मित्रों का सहयोग मिलेगा रुके हुए कार्य बढ़ेंगे और रुकावट दूर होगी मन प्रसन्न होगा आज के दिन हनुमान जी के दर्शन करे

मकर, आज के दिन कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नहीं लेंगे अन्यथा हो सकता है नुकसान रुके हुए कार्य और योजनाओं को क्रियाशील करने के लिए संभव प्रयास करेंगे अपने इष्ट पर भरोसा रखें सब आपके अनुकूल हो जाएगा।

कुंभ, आज के दिन अपनी मानसिक स्थिति का विशेष ध्यान दें किसी भी बात से घबराएं नहीं बहुत धैर्य पूर्वक कोई भी फैसला करें व्यापार में लाभ होगा।

मीन, आज के दिन आए का नया मार्ग बनेगा संतान सुख का भी योग बन रहा है तीर्थ यात्रा संभव हो सकती है लक्ष्मी जी की उपासना करें लाभ होगा।

Related posts

मास्क्ड आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करते है , स्टेप By स्टेप पूरी जानकारी ..

newsvoxindia

शनि देव का इन राशि के जातकों को होने जा रहा लाभ, जाने अपना दैनिक राशिफल

newsvoxindia

-ड्रामाटर्जी आर्ट्स एंड कल्चर सोसाइटी ने किया ‘जादू का सूट’ का मंचन

newsvoxindia

Leave a Comment