News Vox India
धर्मनेशनलमनोरंजनशहर

जाने मंगलवार को किस राशि के जातकों के जीवन मे होगा मंगल ही मंगल ,

आचार्य सत्यम शुक्ला

मेष , आज के दिन कार्य क्षेत्र में अधिक परिश्रम के बावजूद इस अनुपात में अच्छा फल प्राप्त नहीं होगा स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी जाती है।

वृष, आज के दिन शासन सत्ता से जुड़े मामले में सफलता मिलेगी. किसी विशेष व्यक्ति का सहयोग मिल सकता है नया व्यापार शुरू कर सकतें है।

मिथुन, आज के दिन अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. व्यापारिक कार्य में आया विघ्न सरकारी मदद से दूर होगा नए कार्य व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

कर्क , आज के दिन भाग दौड़ के साथ हो सकती है. कार्यक्षेत्र में किसी सहयोगी से अकारण वाद विवाद हो सकता हैव्यापार में आपका मन नहीं लगेगा।

 

 

आचार्य सत्यम शुक्ला

सिंह ,आज के दिन अपनी आवश्यकताओं को अधिक ना बढ़ने दे. समाज में मान प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहें. गुप्त शत्रु आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे।

कन्या , आज के दिन महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. अपने प्रत्येक कार्य को समझदारी पूर्वक करें. सामाजिक गतिविधियों में अधिक समय देने से आपका सामाजिक स्तर बनेगा।

तुला, आज के दिन महत्वपूर्ण कार्य में समस्या उत्पन्न होगी. कार्य क्षेत्र में आ रही परेशानियां कम होगी. सहकर्मियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बढ़ाने की कोशिश करे।

वृश्चिक, आज के दिन अधिक परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी. विरोधी पक्ष आपकी कमजोरी का लाभ उठाने का प्रयास करेगे।

धनु , आज के दिन महत्वपूर्ण कार्य में विघ्न बाधाएं आएगी. अपनी समस्याओं को अधिक समय तक न बढ़ने दें. उनका शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें।

 

मकर , आज के दिन व्यापार में आप कोई जोखिमपूर्ण एवं साहसिक निर्णय ले सकते हैं. जिससे व्यापार में उन्नति के साथ लाभ होगा।

कुंभ, आज के दिन आपके लिए सामान्य सुख एवं लाभदायक रहेगा. बनते बनते कार्य में अर्चन आएंगी. सामाजिक मान प्रतिष्ठा
सचेत रहने की सलाह दी जाती है।

मीन, आज के दिन व्यापारी परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेगी. सामाजिक क्षेत्र में नई जान पहचान बनेगी।

आज का पंचाग
श्री शुभ संबतसर 2081
शाके 1946
श्रावण मास
शुक्ल पक्ष:
वर्षा ऋतु
14 अगस्त 2024
दिन बुधवार
नवमी तिथि प्रातः 5: 41 तक आगे दशमी

Related posts

 उधार के रुपए मांगना पड़ा भारी, जमकर हुई मारपीट पुलिस से शिकायत

newsvoxindia

बदायूं स्पेशल : रावण की पूजा से बनते है बिगड़े काम,बस करना होता है यह काम,

newsvoxindia

फतेहगंज पूर्वी में सर्व पूज्यविघ्न विनाशक भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई,

newsvoxindia

Leave a Comment