News Vox India
धर्मनेशनलशहरस्पेशल स्टोरी

31 अगस्त को शुभ मुहूर्त में करें रक्षाबंधन, आचार्य मुकेश कुमार दे रहे यह महत्वपूर्ण जानकारी,

 

बरेली। भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व को लेकर लोगों में संशय बना हुआ है। कि त्योहार 30 को मनाना श्रेष्ठ रहेगा या 31 को।त्यौहार को लेकर अलग-अलग तिथि और दिन बताया जा रहा है लेकिन ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा ने बताया कि गुरुवार 31 अगस्त रक्षाबंधन मनाना श्रेष्ठ होगा।भारत में रक्षाबंधन त्योहार काफी पुराना है इसे लेकर तरह-तरह की मान्यताएं है लेकिन प्रचलित तौर पर कहा जाता है कि बहनें अपने भाइयों की लम्बी आयु की कामना करते हुए रक्षा सूत्र बांधती है जिसे हम आम भाषा में राखी भी कहते हैं।

Advertisement

 

 

 

देश भर में इसे प्रमुखता से मनाया जाता है जबकि उत्तर और मध्य भारत में बड़े पैमाने पर इसे मनातें हैं। पंडित मुकेश मिश्रा ने बताया कि धर्म ग्रंथो में कहा गया है कि रक्षाबंधन पावन पर्व श्रावण मास भद्रा रहित पूर्णिमा में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार श्रावण मास पूर्णिमा का मान 30 अगस्त बुधवार प्रातः 10:58 से शुरू हो जाएगा। जो, 31 अगस्त बृहस्पतिवार प्रातः 7:04 तक रहेगा। ज्योतिष अनुसार भद्रा 30 अगस्त पूरे दिन और रात्रि 9:02 तक भद्रा का बास पृथ्वी लोक पर है। पृथ्वी लोक पर भद्रा में रक्षाबंधन निषेध माना गया है। इसलिए 30 अगस्त को भद्रा काल समय में रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मनाना चाहिए। भद्रा कार्यकाल संपन्न रात्रि 9:02 पर रहेगा।

 

 


इसलिए रक्षाबंधन पर्व इसके बाद मनाया जा सकता है। लेकिन धर्म शास्त्रों के अनुसार रात्रि में रक्षाबंधन करना उचित नहीं माना जाता है।उन्होंने बताया कि उदयातिथि प्रधानता अनुसार अगले दिन यानी 31 अगस्त प्रातः 7:04 तक रक्षाबंधन त्यौहार मनाया जा सकता है। वही धर्म शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व दिन में मानना सर्वश्रेष्ठ माना गया है। बता दे, उदया तिथि अनुसार 31 अगस्त प्रातः 7:04 तक रक्षाबंधन का पर्व करना शास्त्रोचित यानी श्रेष्ठतम रहेगा। इसके बाद प्रतिपदा तिथि प्रारंभ हो जाएगी। अमृत कल मुहूर्त सुबह 5:42 से सुबह 7:04 तक रहेगा। सुबह में सुकर्मा योग भी व्याप्त होगा और इस समय कोई भद्रा बाधा भी नहीं होगी। इसलिए रक्षाबंधन का पर्व 31 अगस्त प्रात काल बेला में मनाना उचित रहेगा।

 

यदि 31 तारीख को प्रातः 7.05 से पहले बहिनें अपने भाइयों को परिस्थितिवश राखी न बाँध सकें तो विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश, भगवान शिव, भगवान विष्णु जी की प्रतिमा अथवा फोटो से राखी स्पर्श कराकर रख लें ।उसके उपरांत 1.48दोपहर से 3.23 राहुकाल के समय को छोड़कर पूरे दिन बहिनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं।

Related posts

पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बरेली की सलोनी कश्यप ने दिल्ली -हरियाणा-पंजाब के खिलाड़ियों के बीच बाजी मारी,

newsvoxindia

भाजपा जिला अध्यक्ष ने राज्यमंत्री को किया नजरअंदाज, जानिए यह खबर,

newsvoxindia

शाहदाना वली दरगाह पर बीएसपी प्रत्याशी यूसुफ ने चादर पोशी कर जीत की मांगी दुआ,

newsvoxindia

Leave a Comment