धर्म

नाग पंचमीस्पेशल : शिव, सिद्धि योग का संयोग, करेगा ग्रहों की अशुभता को दूर

Advertisement

 

-ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा

बरेली। कालसर्प, राहु -केतु, सर्प दोष से मुक्ति पाने का सबसे मुख्यपर्व नाग पंचमी इस बार 2 अगस्त मंगलवार को मनाई जाएगी। इस बार की नाग पंचमी बेहद खास रहने वाली है। इस दिन सुहागिन महिलाओं के लिए मंगला गौरी का व्रत रहेगा और शिव योग के साथ सिद्धि योग भी इस दिन बन रहा है इन शुभ संयोगों को संजोए नागपंचमी इस बार भक्तों के लिए वरदान साबित होगी। इस दिन नागों की पूजा और भोलेनाथ की आराधना से सभी दोषों से मुक्ति मिलेगी और पूजन का फल भी कई गुना अधिक प्राप्त होगा। नाग पंचमी के दिन अनन्त, वासुकि, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट, शंख, कालिया और पिंगल नामक देव नागों की पूजा की जाती है। जो लोग इस दिन नाग देवता के साथ ही भगवान शिव की पूजा और रुद्राभिषेक करते हैं, उनके जीवन से सभी कष्ट खत्म हो जाते हैं। साथ ही अगर कुंडली में राहु और केतु से कोई दोष लग रहा है तो इस दिन नागों की पूजा करने से राहु ग्रह और केतु ग्रह की अशुभता भी दूर होती है।कहते हैं नाग देवता को विष्णु की शेष शैया माना जाता है। अर्थात इनका पूजन करने से भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं। इस दिन पूजन -अर्चन करने से नाग देवता, शिव और भगवान विष्णु प्रसन्न होकर अपने भक्तों के मनोरथ पूर्ण करते हैं।

 

-शिव, सिद्धि योग का महत्व

नाग पंचमी पर मंगला गौरी का व्रत रखने के अलावा दो शुभ योग भी बन रहे हैं। नाग पंचमी के दिन शिव योग और सिद्धि योग भी व्याप्त रहेगा। इन दोनों योगों में पूजा करने से भगवान शिव और नाग देवता की असीम कृपा होगी, अर्थात जातको की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

 

 

 

नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त

इस साल नागपंचमी 02 अगस्त को तिथि पूरे दिन और पूरे रात रहेगी। इस दिन पंचमी तिथि प्रात:काल 05:43 बजे से प्रारंभ होकर अगले दिन 03 अगस्त 2को सायंकाल 05:43 बजे तक रहेगी। नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा के लिए सबसे उत्तम समय प्रात:काल 05:43 बजे से लेकर 08:25 बजे तक रहेगा।इस तरह नाग पंचमी के दिन लगभग पौने तीन घंटे पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा। पंचांग के अनुसार इस साल नाग पंचमी के दिन शिव योग और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा जो कि अत्यंत ही शुभ है।

 

 

ऐसे करें पूजन
इस पंचमी तिथि को उपवास रखें गरुण पुराण के अनुसार व्रती अपने घर के दोनों ओर नागों को चित्रित करके उनकी विधिवत पूजा करें। ज्योतिष के अनुसार पंचमी तिथि के स्वामी नाग देवता है। इसलिए भक्ति- भाव के साथ गंध, पुष्प, धूप ,कच्चा दूध, खीर, भीगा हुआ बाजरा और देसी घी से नागों की पूजा करें। उन्हें लावा और दूध अर्पण करें। इस दिन सपेरों और ब्राह्मणों को भी दक्षिणा देने का विधान है। नागों को दूध पिलाने की परंपरा आदि काल से चली आ रही है। इस दिन सर्पो को दूध पिलाने से चंद्रमा शुभकारी होता है। अतः मन -मस्तिष्क और घर में शांति प्राप्त होती है।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

उर्से शाहिदी के मौके पर हुआ जलसा ए सीरातुननबी

बहेड़ी। हजरत मौलाना सय्यद शाहिद अली मियां रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के मौके पर बाद…

26 mins

दहेज अधिनियम का मुकदमा वापस लेने का बनाया दबाव तीन पर रिपोर्ट

बहेड़ी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी अवधेश सिंह…

2 hours

पुलिस से शिकायत करने पर दिव्यांग को दुकान में घुसकर पीटा, मुकदमा दर्ज

मीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग को अवैध टीन शेड डालने की शिकायत करना…

2 hours

कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का दो पर केस दर्ज

फतेहगंज पूर्वी।व्यापारी द्वारा चावल खरीदने को लेकर खाते में रुपए डलवा दिए।लाखों रुपए भेजने के…

4 hours

घर मे धुसकर महिला को मारपीट कर किया घायल

देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली एक पीडिता को आरोपियों ने घर…

4 hours

मेष -मिथुन के जातकों को आज रखनी है कुछ सावधानियां , देखे आज का अपना राशिफल

दैनिक राशिफल : 19 मई ,दिन रविवार , वर्ष 2024 , ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला ,…

4 hours