News Vox India
धर्मशहर

मस्जिदों और घरों में हुई सकलैन मियां हुज़ूर के तीजे की फातिहा,

बहेड़ी। पीरों मुर्शिद शाह सकलैन मियां हुज़ूर के विसाल के बाद यहाँ मियां हुज़ूर के मुरीदों और अकीदतमंदो ने उनके तीजे की फातिहा दिलाई। फातिहा ख्वानी के बाद मियां हुज़ूर के लिये दुआएं की गईं और उनके दरजात बुलंद होने की भी दुआएं की गईं। इस दौरान मुरीद पीरों मुर्शिद को याद कर रोते हुए भी नज़र आये।

 

यहाँ नगर की सकलैनी मस्जिद, अंसारियान मस्जिद, ताज मस्जिद में बरेली शरीफ की दरगाह शाह शराफत मियां के सज्जादनशीन रहे शाह सकलैन मियां हुज़ूर की तीजे की फाताह दिलाई गई। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में मियां हुज़ूर के मुरीदों और अकीदातमंदो ने तीजे की फातिहा में शिरकत की। दुआ के दौरान अकीदातमंद मियां हुज़ूर को याद कर अपने आंसू नहीं रोक पाये। इसके अलावा मुरीदों और अकीदतमंदो ने होने घरों पर भी मियां हुज़ूर के तीजे की फातिहा दिलाकर पीरों मुर्शिद के दरजात बुलंद होने की दुआ की।

Related posts

समाधान दिवस में डीएम व एसएसपी ने सुनी  110 शिकायतें , 15 शिकायतों का हुआ निपटारा 

newsvoxindia

चांदी की चमक सोने पर भी भारी, यह है आज के भाव,

newsvoxindia

Today rashifal 12 May-2022:एकादशी पर करें भगवान विष्णु की पूजा, होंगी सभी मुरादें पूर्ण ,जानिए, क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment