दैनिक राशिफल ।। 29 सितंबर 2024 दिन रविवार
आचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन अपने जीवनसाथी का विशेष ध्यान देने की जरूरत है अन्यथा मनमुटाव हो सकता है।
वृष, आज के दिन आज के दिन अपने जीवनसाथी के साथ अधिक समय बिताए उनकी बातों को समझने का प्रयास करें।
मिथुन, आज के दिन विवाह योग्य जातकों के लिए रिश्ता आ
सकता है जिनका विवाह हो गया है उन्हें अपने जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।
कर्क, आज के दिन शादीशुदा जातकों के बीच में पूरे दिन मानसिक तनाव बना रहेगा बना रहेगा बातचीत में सावधानी रखें।
सिंह, आज के दिन शादीशुदा जातकों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर बहस हो सकती है जिसे सावधानी से समझाने का प्रयास करें।
कन्या, आज के दिन जीवनसाथी का सहयोग अच्छा प्राप्त होगा जिससे किसी नए कार्य को शुरू करने का प्रयास भी करेंगे।
तुला, आज के दिन शादी योग्य जातकों के लिए शाम तक कहीं ना कहीं से रिश्ता आ सकता है इसी वर्ष विवाह होने की संभावना है।
वृश्चिक, आज के दिन किसी बात को लेकर परेशानी अपने आप बनी रहेगी अपने जीवनसाथी से उस बात की चर्चा करने से मन को अच्छा लगेगा।
धनु, आज के दिन विवाह योग जातकों का रिश्ता माता-पिता के आशीर्वाद से पक्का हो सकता है लव लाइफ में रिश्ता बना रहेगा।
मकर, आज के दिन शादीशुदा लोग अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं जिससे उनका मन मुटाव समाप्त हो जाएगा।
कुंभ, आज के दिन रिलेशनशिप में लोगों के लिए उनका पार्टनर उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर सकता है अविवाहित लोगों के लिए रिश्ता आ सकता है।
मीन, आज के दिन मन बहुत अच्छा रहेगा आपके पार्टनर का सहयोग आपको अच्छा प्राप्त होगा उनके साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके 1946
अश्वनी मास
कृष्ण पक्ष:
शरद ऋतु
29 सितंबर2024
दिन रविवार
द्वादशी तिथि,
राहुकाल स्वयं 4:30 बजे से 6:00 तक
लाभ चौघड़िया 9:00 बजे से 10:30बजे तक
अमृत चौघड़िया 10:30 से 12:00 तक
शुभ चौघड़िया 1:30 से 3:00 तक