News Vox India
धर्मशहर

महाशिवरात्रि लाइव : अलखनाथ मंदिर में सुबह से लगी बाबा के दर्शन के लिए लंबी लंबी कतारें ,

बरेली : महाशिवरात्रि के मौके पर बरेली के  नाथ मंदिरों में जमकर श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है।  तड़के सुबह से  ही शिवालयों के दर्शन के लिए  श्रद्धालु लाइन  लगाकर अपनी बारी का इन्तजार कर  रहे है । यही सिलसिला प्राचीन मंदिर अलखनाथ में  भी जारी है , जहां कांवड़िये भी  हरिद्वार , कछला से कांवड़  लेकर जलाभिषेक के लिए लगातार आने का सिलसिला जारी है। वही प्रशासन के  अधिकारियों ने  सुरक्षा के मद्देनजर खुद ही मोर्चा संभाल रखा है। शहर के नाथ मंदिरो पर पुलिस के आलाधिकारियों के साथ पुलिस के जवान  अपनी नजर बनाये हुए है।  एक अनुमान के मुताबिक शहर में कई लाख लोगों के आने की उम्मीद है।  बरेली को भारत वर्ष में नाथ नगरी के रूप में जाना जाता है यहां के चारों कोनों पर देवो के देव महादेव के प्राचीन मंदिर है जिनकी अपनी मान्यताएं है।

Advertisement

गैलरी में देखिये यह फोटो :

2134

 

Related posts

एक गूंज संस्था ने बसंतोत्सव मनाया

newsvoxindia

 महिला ने पूर्व पति पर गाली गलौच और मारपीट का लगाया आरोप,

newsvoxindia

सिस्टम से हज्जाम को बाल काटना पड़ा महंगा , छात्रों ने हज्जाम का सिर फोड़ा 

newsvoxindia

Leave a Comment