News Vox India
धर्म

उर्स-ए-रज़वी की तैयारियों पर आरएसी ने की बड़ी बैठक

उत्तर प्रदेश औऱ उत्तराखंड के पदाधिकारी हुए शामिल
Advertisement
अदनान मियाँ ने वॉलन्टीयर्स को सौंपी ज़िम्मेदारियां
बरेली। मरकज़े अहले सुन्नत बरेली शरीफ़ में 106वें उर्स-ए-आला हज़रत के साथ-साथ उर्स- ए- अमीन -ए-शरीअत की तैयारियों के सिलसिले में ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी की बड़ी बैठक में उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। नबीरा-ए-आला हज़रत व आरएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने ज़ायरीन की ख़िदमत और उर्स की व्यवस्था के लिए बनाई गई वॉलन्टीयर्स की टीमों को ज़िम्मेदारियाँ सौंपी। उन्होंने जनसुविधा से जुड़े सभी विभागों को ज्ञापन सौंपकर तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने पर ज़ोर दिया।बैठक की शुरुआत हाफ़िज इमरान रज़ा बरकाती ने कलाम-ए-पाक की तिलावत से की। राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने कहा कि दरगाह और उर्स स्थलों तक आने-जाने के रास्ते, बिजली, पानी, सुरक्षा, ट्रैफिक, पार्किंग, अस्थायी शौचालय, हैन्डपंप, रेलवे टिकट खिड़िकियों की व्यवस्था पर आला अफसरों को ख़ुद नज़र रखनी चाहिए। उन्होंने आरएसी के वॉलंटीयर्स को ताकीद की कि वो सभी विभागों के कामों में सहयोग करें।
नबीरा-ए-आला हज़रत ने कहा कि आला हज़रत के मेहमानों का हम सब पर पूरा हक़ है इसलिए हमारा फ़र्ज़ है कि हम उनकी हर सहूलत का ख़्याल रखें। उनके आने-जाने, ठहरने, खाने-पीने से लेकर उनकी सुरक्षा तक में हमें अपनी ज़िम्मेदारी निभानी है। बैठक के आख़िर में हज़रत अदनान मियाँ साहब ने दुआ फ़रमाई। इस मौके पर मुफ़्ती उमर रज़ा, हाफ़िज़ इमरान रज़ा बरकाती, मुशाहिद रफ़त, अब्दुल लतीफ़ क़ुरैशी, रबज अली साजू, राजू बाबा, हनीफ़ अज़हरी, सईद सिब्तैनी, मोहम्मद जुनैद, मुफ़्ती इमरान रज़ा, मुफ़्ती मुजीब रज़ा, मौलाना सुहेल रज़ा अमजदी, मौलाना अबरार रज़ा, मौलाना नदीम फ़ारूक़ी, मौलाना नईम, मौलाना साजिद रज़ा, मौलाना सद्दाम रज़ा, मौलाना मुसाहिब रज़ा, मौलाना हसन रज़ा, मौलाना शाहिद रज़ा आदि बैठक में शामिल हुए।

Related posts

आज शिवयोग में अहोई अष्टमी, मां पार्वती के साथ भोलेनाथ की बरसेगी कृपा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

आज सौभाग्य और शोभन योग में पूजा- अर्चना करने से मिलेगी सुख- शांति ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

पंचांग देखकर जानिए नए काम के लिए कौन सा वक्त रहेगा बेहतर !

newsvoxindia

Leave a Comment