News Vox India
धर्मशहर

कुर्मी क्षत्रिय सभा ने खिचड़ी सहभोज का किया आयोजन

बरेली ।  कुर्मी क्षत्रिय सभा ने रविवार को  मकर संक्रांति पर्व के मनाते हुए   सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन का आयोजन किया। यह आयोजन ब्रह्मपुरा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व सभा के अध्यक्ष  के.पी. सेन गंगवार ने किया। कार्यक्रम में समाज के कई वरिष्ठ सदस्य, पदाधिकारी, और गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में  सामूहिक खिचड़ी भोज में समाज के सभी सदस्यों ने मिलकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान समाज के उन्नति और विकास पर विचार साझा किए गए।
साथ ही  समाज के वरिष्ठ और सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में  पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशांत पटेल, सभासद राजेश अग्रवाल, पूर्व राज्यमंत्री भगवत सरन गंगवार, वरिष्ठ सपा नेता मनोहर सिंह पटेल, अपना दल (एस) के एडवोकेट अनुज गंगवार, जनता दल यूनाइटेड के ऋषिपाल गंगवार मौजूद रहे।सभा के अध्यक्ष शके.पी. सेन गंगवार ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए समाज की उन्नति के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की प्रेरणा दी।

Related posts

बहेड़ी में  7 फिट लम्बा अजगर ग्रामीणों ने पकड़ा , वनविभाग ने अजगर को अपने कब्जे में लिया | 

newsvoxindia

डीजल के पैसे दिए बगैर भागने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार,

newsvoxindia

 दो बाईकों में की टक्कर  में अधिवक्ता पत्नी -पति  घायल

newsvoxindia

Leave a Comment