जानिए किस राशि के जातकों का दिन होने जा रहा खास , जाने अपना राशिफल

SHARE:

दैनिक राशिफल ।। 6 सितंबर 2024

आचार्य सत्यम शुक्ला

 

मेष, आज के दिन किसी बात से मन परेशान रहेगा मानसिक शांति बनाए रखें कोशिश करें। उपाय,हनुमान जी के दर्शन करें

वृष, आज के दिन मन अशांत रहेगा आर्थिक रूप से थोड़ी परेशानी भी बढ़ सकती है।उपाय, शिव जी को जल और सफेद पुष्प चढ़ाएं।

मिथुन, आज के दिन आत्मविश्वास भरपूर रहेगा नौकरी कार्यक्षेत्र में वृद्धि के साथ स्थान परिवर्तन हो सकता है।उपाय, गणेश जी के दर्शन करें
दूर्वा चढ़ाए

कर्क आज के दिन शैक्षिक कार्यों में मन लगेगा लेखनादि बौद्धिक कार्यों से आए के साधन बन सकते हैं।
उपाय, शिवजी को चावल समर्पित करें

सिंह, आज के दिन रुका हुआ कार्य सफल हो जाएगा कारोबार में वृद्धि होगी मान सम्मान बढ़ेगा हालांकि किसी भी तरह से कोई रिस्क ना ले
उपाय, उगते हुए सूर्य भगवान को जल समर्पित करें।

कन्या, आज के दिन लिखने पढ़ने में रुचि बढ़ेगी परिवार के किसी बुजुर्ग से धन प्राप्त हो सकता है आय में वृद्धि होगी।
उपाय, गणेश चालीसा का पाठ करें

तुला, आज के दिन व्यर्थ में खर्च करने से बचे घर परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं मन को शांत रखें।
उपाय, शिवाजी को जल समर्पित करें बेला का इत्र डालकर

वृश्चिक, आज के दिन पिता की सेहत का ध्यान रखें कारोबार का विस्तार होगा किसी भी तरह की जल्दबाजी करने से बचे
उपाय, हनुमान जी के पास गुड़हल का पुष्प समर्पित करें।

धनु, आज के दिन वाणी में मधुरता रहेगी मानसिक शांति बिगड़ सकती है इसलिए धैर्य बना कर रखें।उपाय, लक्ष्मी नारायण भगवान के दर्शन करें।

मकर, आज के दिन अनेक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी नौकरी की इंटरव्यू वाली न्यूज़ सफलता मिलेगी शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा
उपाय, शनि भगवान के दर्शन करें।

कुंभ, आज के दिन कोई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है मान सम्मान की वृद्धि हो सकती है नौकरी में बदलाव की योग बन रहे हैं
उपाय शनि भगवान को शमी पत्र समर्पित करें।

मीन, आज के दिन मन में उतार चढ़ाव आता रहेगा मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है संयम में रहे वाद विवाद से बचे
उपाय,गुरु भगवान को पीले फूल की माला चढ़ाएं।

आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
भाद्रपद मास
शुक्ल पक्ष:
वर्षा ऋतु
6 सितंबर 2024
दिन शुक्रवार
पर्व, हरितालिका तीज
तृतीया तिथि दिन में 12:08 तक
राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00 तक
लाभ चौघड़िया 7:30 बजे से 9:00 तक
अमृत चौघड़िया 9:00 से 10:30 तक
शुभ चौघड़िया 12:00 से 1:30 तक

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!