दैनिक राशिफल 17 जुलाई 2024,
आचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन आप लाभ प्राप्त करने वाले हैं कारोबार विस्तार के लिए काफी नई योजनाएं बना सकते हैं खोई हुई वस्तु पुनः प्राप्त हो सकती है।
वृष, आज के दिन आपके कार्य सफल होंगे लेकिन थोड़ी सावधानी जरूर रखनी होगी व्यापार कारोबार में लाभ होने की पूर्ण संभावना है।
मिथुन, आज का दिन आपके लिए शुभ है आपके अनुकूल कार्य संपन्न होंगे रुके हुए कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएंगे शत्रु आपके मित्र बन जाएंगे।
कर्क, आज के दिन आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें वाद विवाद से बचे वाणी पर संयम रखें योजना तहत कार्य संपन्न करें।
सिंह, आज के दिन आप आर्थिक रूप से ठीक रहेंगे आपके शत्रु बुरी तरह परास्त होंगे प्रेम प्रसंग में अनुकूलता रहेगी व्यापार में लाभ होगा।
कन्या, आज के दिन शिक्षा क्षेत्र में लाभ होगा नौकरी व्यवसाय में भी लाभ होगा अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें वाद विवाद से बचे।
तुला, आज के दिन आप कामयाबी हर क्षेत्र में प्राप्त करेंगे प्रॉपर्टी से धन लाभ होगा कुछ प्रभावशाली लोगों से भेंट होगी कुछ पुराने मित्र भी आपको मिल सकते हैं।
वृश्चिक, आज के दिन जमीन के व्यापार से आपको लाभ हो सकता है आज के दिन आपका स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा कुछ जिम्मेदारियां आपकी बढ़ सकती हैं।
धनु, आज के दिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है आज के दिन आपको अचानक कुछ फायदे हो सकते हैं गणेश जी के दर्शन करें।
मकर, आज के दिन अच्छा धन का लाभ होगा व्यापार में खूब तरक्की होगी स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
कुंभ, आज के दिन पार्टनर से उलझने की कोशिश ना करें रोजगार प्राप्त के प्रयास सफल होंगे व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी धन लाभ होगा।
मीन , आज के दिन अच्छा व्यापार में लाभ होगा मान सम्मान की वृद्धि होगी प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी अचानक खर्च बढ़ सकते है गणेश जी के दर्शन करें।
आज का पंचांग
शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
आषाढ़ मास
शुक्ल ,पक्ष :
बुधवार
एकादशी तिथि दिन में 5 : 56 तक
राहु काल 12:00 से 1:30 तक