News Vox India
धर्मयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

जावेद हबीब का बरेली में इसलिए होने लगा विरोध

बरेली । प्रसिद्ध हेयर ड्रेसर जाबेद हबीब  का बरेली में आयोजित होने वाले सेमिनार का हिन्दू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है।
इसी क्रम  में राष्ट्र जागरण युवा संगठन  ने विरोध प्रदर्शनकर कर हबीब के  कार्यक्रम पर रोक लगाने के जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन sdm को  सौंपा। इस मौके पर राष्ट्र जागरण युवा संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने  डीएम को दिए हुए ज्ञापन में कहा है कि जाबेद हबीब द्वारा सनातनी परंपरा को ठेस पहुंचाने के मकसद से नाथ नगरी बरेली में एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। हबीब के कई  सेमिनार  विगत वर्षों मे विवादित रहे जिसमें महिलाओं के सर पर थूककर बाल काटना थूक लगाकर फेशियल करना जैसे कारनामें प्रमुख रहे है। वही हबीब  अपने फालोअर्रस को अपने संबोधन में कहते हुए पाए गये है कि उनके थूक में बड़ी  जान है और सभी से ऐसा करने को प्रेरित करता है। साथ में यह भी बताया गया कि कोविड काल में भी सभी के संज्ञान में आया था कि किस प्रकार – तब्लीकी लोगों ने थूक जेहाद से कोरोना को फैलाकर पूरे भारत में दहशत फैलाई थी । हबीब जैसे जेहादी लोग ऐसा करके हमारे धर्म को दूषित करने का प्रयास करते हैं ऐसे – लोगों का कार्यक्रम नाथ नगरी में होना बड़े शर्म की बात है और शांति भंग होने की आशंका है।राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने ज्ञापन के द्वारा डीएम से  जावेद हबीब के नाम से चल रहे सभी पार्लर बंद कराये जायें और एसे सेमिनार आयोजित करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए।ज्ञापन देने वालों में प्रियंका कपूर जिलाध्यक्ष,आशू अग्रवाल महानगर अध्यक्ष,अमित भारद्वाज ,सौरभ शर्मा ,सरदार हरमीत सिंह ,राजीव कुमार अग्रवाल ,गिरीश कपूर आदि मौजूद रहे।

Related posts

मंडल के सभी जनपदों में दस कीटनाशक दवाओं को 60 दिनों के लिए बैन,

newsvoxindia

सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज 

newsvoxindia

दो बाइक सवार आपस मे टकराये ,लोग व्यक्ति तीन घायल

newsvoxindia

Leave a Comment