आंवला। सरगम रिसोर्ट में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन बरसाना धाम से पधारे व्यास नित्यानंद दास के श्री मुख से कथा सुन श्रोतागण मंत्र मुग्ध हो गए एवं भजन राधा नाम बड़ा ही अनमोल सुनकर भगवत प्रेमियों के आंखों से आंसुओं की धार बहने लगी। इसके बाद गोवर्धन पूजा, 56 भोग प्रभु को लगाया गया। कथा में मुख्य रूप से विनीत शर्मा, सूरजभान गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, मुकेश शर्मा, राधा कृष्ण एडवोकेट आदि सहित भारी संख्या में भगवत प्रेमी मौजूद रहे।