News Vox India
धर्मशहर

शानो शौकत के साथ पुलिस अभिरक्षा में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ ताजियों का जुलूस

शीशगढ़।कस्वा शीशगढ़, मानपुर,मंदनापुर, परेवा,गुलड़िया कला सहित पूरे थाना क्षेत्र में पुलिस की अभिरक्षा में ताजियों का जुलूस शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।शीशगढ़ में अलग अलग मोहल्लों से उठे ताजिए गली मोहल्लों में घूमते हुए मोहल्ला पड़ाव में इकट्ठा हुए। जहां सभी ताजियों का आपस में मिलाप हुआ। जिसमें जीत हार का फैसला दर्शकों पर रहा। ताजियों के जुलूस के आगे आगे ढोल नगाड़े बजाए जा रहे थे। ढोल नगाड़ो की धूम आसमान तक गूंज रही थी।इस अवसर पर गांवों के साथ शीशगढ़ के मोहल्ला गोड़ी में मेले का आयोजन हुआ। जिसमें लगे स्टालों का बच्चों व बड़ों ने खूब आनन्द लिया। उधर सुरक्षा की दृष्टि से इंस्पेक्टर शीशगढ़ रविन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ पूरे समय तक मुस्तैद रहे।

Related posts

बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने पकड़े दिल्ली पुलिस के फर्जी दरोगा -इंस्पेक्टर

newsvoxindia

हर्षोल्लास के साथ मनाई दीवाली, दुल्हन की तरह सजा कस्बा, मुस्तैद रही पुलिस

newsvoxindia

एसपी सिटी ने सातों नाथ मंदिर पर परखी सुरक्षा व्यवस्था , कांवड़ियों को दी हेल्पलाइन की जानकारी ,

newsvoxindia

Leave a Comment