News Vox India
धर्मनेशनलशहर

गुप्त नवरात्रि में आज होगी कालरात्रि की पूजा लगाए नारियल, अनार- होगी मनोकामना पूरी ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

 

-आज विशेष
आज सिंह राशि में चंद्रमा गतिशील है। गुप्त नवरात्रि का सातवां दिन है जिसमें मां कालरात्रि की पूजा होगी इनको नारियल और धार का भी विशेष प्रिय है वह लगाने से वादा भयमुक्त करती है और अभय प्रदान करती है।आज भोलेनाथ को जल में लाल चंदन डालकर अभिषेक करें। लाल वस्त्र पहने ।सूर्य भगवान की आराधना करें और सूर्य देव को जल अर्पण करने के बाद सूर्य भगवान के सम्मुख हनुमान चालीसा का पाठ करें। लाल वस्तुओं का दान करें। ऐसा करने से सुख -समृद्धि होगी और रोग बाधाएं भी शांत होंगे।

Advertisement

*जानिए आज का पंचांग*

संवत् -2080

शाके-1945

मास- आषाढ़ मास, शुक्ल पक्ष

तिथि- सप्तमी तिथि

दिन-रविवार

नक्षत्र- पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र

योग- व्यतिपात योग

करण- गर करण

राहुकाल- मध्यान्ह 5:27 से 7:11 तक

*जानिए किसी भी शुभ कार्य का समय*

चर, लाभ, अमृत का चौघड़िया प्रातः 7:01 से मध्यान्ह 12:10 तक

शुभ का चौघड़िया मध्यान्ह 1:53 से शाम 3:36 तक

शुभ, अमृत, चर का चौघड़िया शाम
7:01 से रात्रि 10:53 तक

 

ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा

*जानिए आज का राशिफल*

मेष-व्यवसाय को लेकर बड़ा निर्णय ले सकते हैं। परिजनों के साथ बहुत अच्छा समय बितायेंगे। मीडिया से जुड़े लोगों के लिये दिन विशेष रूप से शुभ है। मांगलिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हो सकते हैं। अविवाहित लड़कियों का विवाह तय हो सकता है। बीमार लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा।

वृषभ-पति-पत्नी के बीच सम्बन्धों में तनाव महसूस होगा। समय रहते हुये मामलों को सुलझा लें। जरूरी काम लम्बित हो सकते हैं। दूसरों के काम में कमियाँ न निकालें। आप निर्णय लेने में थोड़ी बहुत चूक कर सकते हैं। परिवार के लोगों से अपने सम्बन्ध अच्छे रखें।

मिथुन-समाज में आपकी योग्यता की प्रशंसा होगी। कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन में सुधार होगा। कम समय में उच्चतम गुणवत्ता का काम करेंगे। कारोबारियों के लिये दिन बहुत शुभ है। नौकरीपेशा लोगों को आधिकारिक यात्रा करनी पड़ सकती है।

कर्क-परिवार की इच्छाओं के लिये आपको त्याग करना पड़ सकता है। अत्यधिक काम के कारण आपको आराम नहीं मिलेगा जिसके कारण थकान महसूस हो सकती है। जल्दबाज़ी में कोई बड़ा निर्णय न लें। मित्रों के स्वभाव में आया अचानक बदलाव आपको दुखी करेगा। अपनी गुप्त बातें किसी से शेयर न करें।

सिंह-विद्यार्थियों के लिये दिन बहुत अच्छा है। आप परोपकार के कार्यों में लगे रहेंगे। उधार दिया हुआ धन आपको वापस मिल सकता है। व्यवसाय में कुछ धीमेपन के बाद अच्छी गति रहेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिन्ता हो सकती है।

कन्या-राजनीति से जुड़े लोग अपनी कूटनीतिक क्षमता का परिचय देंगे। पैतृक व्यवसाय में तेजी आयेगी। पुरानी यादें दोबारा ताजा हो सकती है। आय के नये स्रोत बन सकते हैं। अवसरों का लाभ उठाने में चूक न करें। परिजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा।

तुला-मन में नकारात्मक विचार जन्म ले सकते हैं। छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करने से बचें। छोटी-छोटी बातों पर विचलित होने से बचें। युवा प्रेम सम्बन्धों को लेकर सावधान रहें। माता-पिता की अवहेलना न करें। बनते कार्यों में रुकावटे आने की आशंका है।

वृश्चिक-अपनी दिनचर्या को सन्तुलित रखें। गैरकानूनी कार्यों की तरफ रुचि लेना उचित नहीं है। नकारात्मक बातों पर ज्यादा ध्यान न दें। आज आपका मन कुछ अप्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन कमजोर रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है।

धनु-घर के सभी सदस्य आपसे काफी प्रसन्न रहने वाले हैं। उच्च अधिकारी आपकी काफी प्रशंसा करेंगे। प्रेम सम्बन्ध में प्रगाढ़ता बढ़ेगी। अपनी रुचि के अनुसार काम करने से आप प्रसन्न होंगे। पैतृक सम्पत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। व्यापारिक गतिविधियाँ शानदार रहेंगी।

मकर-परिवार में आपसी प्रेम और स्नेह बढ़ेगा। जॉब में उच्च पद प्राप्त होगा। सम्पत्ति के क्रय-विक्रय से बड़ा धन लाभ होगा। घर में निकट सम्बन्धी और रिश्तेदार आ सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण अनुबन्ध होने के योग बन रहे हैं। दिल की बजाय दिमाग से काम लें।

कुम्भ-कार्यक्षेत्र में प्रतिद्वंदिता के कारण परेशानी होगी। व्यर्थ की गतिविधियों में धन खर्च न करें। पढ़ाई में थोड़ी परेशानी होगी। खानपान में संयम रखें। नसों में खिंचाव और दर्द की शिकायत हो सकती है। नये व्यवसाय की शुरुआत करने के लिये दिन अच्छा है।

मीन-यदि आपको कोई सलाह देता है तो आपको उस पर प्रतिक्रिया देने से पहले विचार करना चाहिये। अपने स्वाभिमान को अहंकार का रूप न बनने दें। व्यावसायिक रणनीति बनाने के लिये दिन शानदार है। सोचे हुये काम पूरे होने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। सरकारी नियमों का कड़ाई से पालन करें। शुभ कार्यों में धन खर्च होगा।

Related posts

 ईदगाह सहित शहर भर की मस्जिदों में अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज़,गले मिलकर दी एक दूसरे की ईद मुबारकबाद,

newsvoxindia

Pilibhit News: डीसीएम पेड़ से टकराई , हादसे में 10 लोगों की मौत , 7 घायल 

newsvoxindia

आला हजरत की पुस्तकों का संग्रहालय हुआ तैयार , शोधार्थियों में इस खबर से दौड़ी खुशी की लहर,

newsvoxindia

Leave a Comment