News Vox India
धर्मयूपी टॉप न्यूज़

श्रवण नक्षत्र में- श्रावण माह की पड़वा को- भोलेनाथ की किस-किस पर रहेगी कृपा- जाने अपना राशिफल

newsvoxindia

दैनिक राशिफल रविवार-25-

पंडित राकेश पांडेय ( ज्योतिषाचार्य फलित) बरेली उत्तर प्रदेश भारतवर्ष.
व्हाट्सएप, यूट्यूब, 91+9837235505.

Advertisement

मेष राशि-  (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)- आज का दिन सामान्य शुभ रहेगा व्यापार को नई गति दे सकते हैं. सरकारी कर्मचारियों को अधिकारी वर्ग का सहयोग प्राप्त होगा. घरेलू सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. मान प्रतिष्ठा में वृद्धि.

वृषभ राशि-  (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)- भाग्य की प्रबलता से कई काम बन सकते हैं, पूर्व समय में किया गया पुण्य कर्म आज फलित होंगे. दिन की शुरुआत किसी मंदिर जाने से करें तो दिन अच्छा रहेगा. छोटे भाई बहन का सहयोग मिलेगा

मिथुन राशि- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह) – आज का दिन बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता, धन की कमी रहेगी यात्रा करना पड़ सकती है. यदि श्वास संबंधी कष्ट है तो रात्रि 10: बजे के बाद स्थिति में थोड़ा सुधार आएगा.

कर्क राशि-  ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)- आज का दिन लगभग सामान्य रहेगा शरीर में हल्का दर्द बना रह सकता है. रचनात्मक कार्य करने वाले जातकों को आज नवीन रचना करने के लिए समय उत्तम है. रात्रि 10: के बाद स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है.

सिंह राशि-   मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे- स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन बहुत अच्छा नहीं है धन की भी तंगी बनी रहेगी, खर्चे की अधिकता से मन परेशान हो सकता है. रात्रि 10:के बाद स्वास्थ्य में थोड़ा सा सुधार होगा.

कन्या राशि-( टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)- पूरा दिन मित्रों संगठित होगा लाभ की दृष्टि से आज का दिन अच्छा है, कहीं रुका फसा पैसा प्राप्त हो सकता है. रात्रि 10:के बाद संतान/ मित्र के स्वास्थ्य खराब होने के कारण धन खर्च हो सकता है.

तुला राशि-(र, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)- लगभग पूरा दिन घरेलू कार्यों को करने में व्यतीत होगा, व्यापार को व्यवस्थित कर पाएंगे. सरकारी सेवा से जुड़े जातकों का दिन अच्छा बीतेगा. रात्रि 10:00 के बाद का भी समय लगभग ठीक है.

वृश्चिक राशि-   (तो, न, नी, नु, ने, नो, य, यि, यु) – आज परिश्रम की अधिकता रहेगी भाग्य की प्रबलता से कई कार्य बनेंगे. छोटे भाई बहनों को नौकरों का सहयोग प्राप्त होगा. रात्रि 10: के बाद काफी समय लगभग ठीक है. घरेलू खर्च में वृद्धि हो सकती है.

धनु राशि- (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे )- धन प्राप्ति की दिशा में किए जा रहे प्रयास सफल होंगे, छोटी यात्रा भी हो सकती है. रात्रि 10के बाद का भी समय लगभग ठीक है.

मकर राशि-   (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)- स्वास्थ संबंधी जातकों को आज कष्ट हो सकता है, शरीर में दर्द बना रहेगा. बुद्धि के प्रयोग से कहीं धन लाभ की संभावना बनेगी.

कुंभ राशि-   (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)- स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन अच्छा नहीं है दिन तनावपूर्ण रहेगा पूरा दिन लगभग तनाव में बीतेगा रात्रि 10: के बाद स्थिति में सुधार आएगा. सर्दी के विकारों से बचें खानपान पर विशेष ध्यान दें.

मीन राशि-  (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च )- लाभ की दृष्टि से आज का दिन अच्छा है संतान का भी हित चिंतन होगा मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.. विद्यार्थी वर्ग के लिए शिक्षा और ज्ञान अर्जन के लिए समय उत्तम है.

पंडित राकेश पांडेय
( ज्योतिषाचार्य फलित)
91+9837235505. हरि ॐ

Related posts

मीरगंज का चर्चित विकास सिंह केस : विकास सिंह तहेरे भाई के घर से बरामद,

newsvoxindia

एटीएस ने सहारनपुर से पकड़ा जैश ए मोहम्मद का आतंकवादी ,

newsvoxindia

राष्ट्रगान से हमे एतराज नहीं , हमे  अपने देश से है प्यार  : मौलाना  शहाबुद्दीन रिजवी

newsvoxindia

Leave a Comment