News Vox India
धर्मशहर

कार्तिक मेले की  कमेटी बनाने के लिए  प्रशासन ने मांगे आवेदन , 

बरेली ।  कार्तिक मेला श्रीराम मंगा चौबारी का आयोजन ग्राम चौबारी स्थित रामगंगा नदी के किनारे किया जाएगा।  यह मेला  4 से 11 नवम्बर, 2022 तक कार्तिक मेला रामगंगा चौबारी-2022 का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने अपने तैयारी शुरू कर दी है।  उप जिला मजिस्ट्रेट कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि मेले का प्रबन्धन ग्राम चौबारी के व्यक्तियों द्वारा प्रबन्ध कमेटी गठित करके किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया  कि कार्तिक मेला श्री रामगंगा चौबारी वर्ष-2022 के आयोजन एवं प्रबन्धन हेतु इच्छुक व्यक्ति दिनांक 18 अक्टूबर, 2022 को प्रातः 12 बजे उप जिला मजिस्ट्रेट/मेला मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार ही प्रबन्ध समिति का गठन किया जाएगा और प्रबन्धन समिति को मेला संबंधी समस्त धनराशि तत्काल जमा करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में नायब तहसीलदार चौबारी, तहसीलदार सदर बरेली एवं उप जिला मजिस्ट्रेट/मेला मजिस्ट्रेट, सदर से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

Related posts

भगवान श्री चित्रगुप्त शोभायात्रा के जरिए कायस्थ समाज ने दिखाई एकता,

newsvoxindia

महिला कांस्टेबल के चक्कर में दो सिपाही भिड़े एक ने फायर झौंका , एसएसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड ,

newsvoxindia

घर में घुसकर बुजुर्ग को बंदरों  ने किया घायल , बंदरो के हमले में एक मासूम की हुई थी मौत 

newsvoxindia

Leave a Comment