मीरगंज। शनिवार को देर शाम मीरगंज के रामलीला ग्राउंड पर बाबा श्याम का भव्य संकीर्तन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुरादाबाद और रुद्रपुर से आए भजन गायको के भजनों पर दर्शक झूम उठे।बता दे गत वर्षो की भांति शनिवार को मीरगंज में बाबा खाटू श्याम का भव्य संकीर्तन महोत्सव मनाया गया।रुद्रपुर से आए अमन सांवरिया के भजनों पर दर्शक खुद को झूमने से रोक न पाए वहीं दूसरी और मुरादाबाद से आई भजन गायिका अन्नू पगली के भजनों ने दर्शकों को नाचने पर विवश कर दिया। हज़ारों की संख्या में बाबा श्याम के भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
संकीर्तन के अलावा भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंजय गुप्ता “कल्लू”,नरेश गुप्ता, अंचल गुप्ता,अलोक गुप्ता, सुशील गुप्ता,जगमेंद्र गुप्ता,रजनीश गुप्ता,अंगन प्रजापति सहित बड़ी संख्या में बाबा श्याम के भक्त उपस्थित रहे।