बरेली ।आईएमसी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पैगम्बर-ए-इस्लाम पर विवादित टिप्पणी के मामले में एडीजी से मिलकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। आईएमसी पदाधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो क्लिप देशभर में तेजी से वायरल हो रहा है। खुद को संजय मिश्रा एवं विवेक मिश्रा कहने वाले व्यक्ति इस वीडियो क्लिप में पैगम्बर-ए-इस्लाम की शान में गुश्ताखी करते दिखाई व सुनाई दे रहे हैं। इससे न केवल मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है ।
Advertisement
बल्कि देशभर में साम्प्रदायिक सौहार्द खतरे में पड़ गया है।समाचार माध्यमों से यह भी संज्ञान में आया है कि संजय मिश्रा एवं विवेक मिश्रा नामक इन व्यक्तियों ने उ०प्र० के जनपद पीलीभीत के माधोटांडा थाना क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में यह अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी की है। इन आरोपियों पर न्यायप्रिय लोगों ने मिश्रा एवं विवेक मिश्रा के विरूद्ध एफ०आई०आर० दर्ज करायी है जिनमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने, धर्म के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने जैसी धाराएँ शामिल हैं।
इसके बावजूद अब तक संजय मिश्रा एवं विवेक मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हुई है।इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल ने एसडीजी से मिल कर कहा कि देशभर में शान्ति कायम रखने तथा मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं की सुरक्षा के लिए इस प्रकरण में कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

Author: newsvoxindia
Post Views: 10