आईएमए हॉल में बरेली डांस स्टूडियो ने कोरियोग्राफरों ने कार्यक्रम में जमाया रंग,
कार्यक्रम की निर्देशक श्रीमती ज्योति टंडन , कोरियोग्राफर श्रीमती मनदीप कौर, आशीष मिश्रा की भी जमकर हुई तारीफ,
दर्शकों ने कलाकारों को स्टैंडिंग ओबीशन देकर सराहा और वन्स मोर के लगाए नारे,
बरेली। आईएमए के वार्षिकोत्सव को हर वर्ष की तरह की इस बार भी बड़े भव्य तरीके से मनाया गया। इस बार बरेली डांस स्टूडियो के द्वारा आईएमए हॉल में श्री कृष्ण झांकी नृत्य नाटिका का मंचन किया गया , जिसमें नाचू हरि संग झूम के को पूरे आईएमए परिवार सहित अन्य
ने खूब पसंद किया। वही श्री कृष्ण लीला में भगवान श्री कृष्ण की बाल्यावस्था से लेकर महाभारत के युद्ध के साथ उनके अनेक रूपों की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम की एक विशेषता यह भी रही कि भगवान श्री कृष्ण के सभी रूपों की भूमिकाओं को महिलाओं ने निभाया।
श्री कृष्ण बनी डॉक्टर जया प्रधान ने अपनी प्रस्तुति से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। अन्य सह कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों को तारीफ करने को भी मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के संचालन श्रीमती ज्योति टंडन ने किया। मिनी बाईपास स्थित बरेली डांस स्टूडियो की संचालिका श्रीमती मनदीप कौर और बरेली डांस स्टूडियो के कोरियाग्राफर श्री आशीष मिश्रा ने पूरे कार्यक्रम की कोरियोग्राफ किया साथ बरेली डांस स्टूडियो की हेमंत कश्यप ने ग्राफिक्स ,बैकग्राउंड डिजाइनिंग और गानों का फ्यूजन, बैक स्टेज विमल सिंह चौधरी (बरेली डांस स्टूडियो ) द्वारा किया गया। आईएमए परिवार ने शानदार कार्यक्रम के लिए निर्देशक ज्योति टंडन , कोरियोग्राफर श्रीमती मनदीप कौर , कोरियोग्राफर आशीष मिश्रा की भी जमकर तारीफ की।