News Vox India
इंटरनेशनलधर्मनेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

फिलिस्तीन की सहायता ज़रूरी ,भारत सरकार करे पहल : मौलाना शहाबुद्दीन 

बरेली। 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई  इजराइल- फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है,हज़ारों इंसानो का कत्ल आम औरतों और बच्चों की बिलखती हुयीं तस्वीरों ने मानवता को झिंझोड़  कर रख दिया है।  इसी बीच मानवता के नाते ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी और सचिव मौलाना मुजाहिद हुसैन क़ादरी ने फिलिस्तीन दूतावास स्थित नयी दिल्ली पहुंचकर भारत के मुसलमानों और खास कर बरेली के मुसलमानों की तरफ से हमदर्दी का इजहार किया। मौलाना ने कहा कि भारत की सरकार और मुसलमानों की हमदर्दी फिलिस्तीन के साथ में हैं।
तमाम मस्जिदों वा मदरसों और दरगाहों पर हर रोज जंग बंदी के लिए दुआएं की जा रही हैं। भारतीय सरकार ने इजहार हमदर्दी करते हुए मानवीय के आधार पर सबसे पहले फिलिस्तीन सहायता राशि भेजी,इस पर फिलिस्तीनी दूतावास के काउंसलर श्री बासिम फहमी हलस ने भारत सरकार और मुसलमानों का आभार व्यक्त किया, और इस बात का इजहार किया के जल्द जंग बंद होनी चाहिए। जमात के सचिव मौलाना मुजाहिद हुसैन क़ादरी ने कहा कि भारत सरकार का प्रभाव पूरी दुनिया में माना जाता है,इसलिए हमारी सरकार अगर जंग बंदी के लिए पहल करती है तो इसके अच्छे नतीजे निकलेंगे।

Related posts

किन्नरो का शगुन ले गईं नट महिला, विरोध करने पर किन्नरो के साथ मारपीट ,एसएसपी कार्यालय पहुंचे किन्नर

newsvoxindia

 युवती से मारपीट की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने तीन पर लिखा मुकदमा

newsvoxindia

कलशयात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू,

newsvoxindia

Leave a Comment