गौसिया परचम से उर्से ग़ौसे पाक की रस्मो का आगाज़, पहली ही दिन जुटी भारी भीड़

SHARE:

बरेली। किला स्थित फुटा दरवाज़ा के झण्डा शरीफ ग़ौसे आज़म पर चार रोज़ा ए उर्से गौसिया मुबारक़ की आज शुरुआत बाद नमाज़े फ़ज़र कुरआन ए पाक की तिलावत से हुई, सुबह 10 बजे झण्डा शरीफ ग़ौसे पाक पर गिलाफ़ शरीफ और सन्दल शरीफ पेश किया गया।

 

 

उर्स ए गौसिया कमेटी के सचिव मोहम्मद फ़राज़ मियां क़ादरी ने बताया कि उर्से गौस ए पाक की शुरुआत गौसिया परचम कुशाई शमशुद्दीन फाटक स्थित मुन्ना अंसारी की रिहाईशगाह से शानो शौकत से अपने कददीमी रास्ते से होता हुआ गौस पाक के झण्डे शरीफ़ पर पहुँचा,रास्ते भर अक़ीदतमन्दो ने गौसे आज़म के नारे बुलन्द किये और फूलो से इस्तक़बाल किया,बाद नमाज़े ईशा मिलादे पाक की महफ़िल में उलेमा इक़राम ने गौसे आज़म की शानो शौक़त को बयां किया,दिनभर अक़ीदतमंदो की आबाजाइ जारी रही।

 

 

प्रोग्राम हाजी शावेज़ हाशमी की सरपरस्ती रही।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी एवं सरपरस्त हाजी शावेज़ हाशमी ने उर्से ग़ौसे पाक के मौके पर अक़ीदतमंदो को स्वच्छता के लिये पैग़ाम दिया गया कि गन्दगी दूर तो बीमारी दूर,,,,अपने आसपास साफ सफाई का खास ख़्याल रखें,कूड़ा न करें न करने दे,गलियों और मोहल्लों को साफ़ सुथरा रखें,क्लीन बरेली स्वस्थ बरेली बनाये।  फराज़ मियाँ कादरी ने बताया कि सोमवार को बाद नमाज़ ए इशा नबीरा ए आला हजरत मौलाना तौकीर रज़ा ख़ाँ की सदारत में नातिया मुशायरा की महफिल होगा

 

 

इस मौके हाजी शावेज़ हाशमी,मोहम्मद फ़राज़ मियाँ क़ादरी,पम्मी वारसी,सुहैल हाशमी,बरेली हज सेवा समिति के हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ, नईम खान,अहमद खान टीटू,नावेद हाशमी,यावर अली ख़ाँ बिट्टू,मुज़म्मिल खान,शहंशाह मियां,बब्बू नियाज़ी,ताहिर खान,     मुन्नाअंसारी,नादिर,मुजाहिद इस्लाम,अशरफ शम्सी,पप्पू,जमील,इस्तेखार शम्सी,जावेद,आसिफ शम्सी आदि सहित बड़ी तादात में अकीदतमंद शामिल रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!