मीरगंज।चीनी मिल धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के प्रांगड़ में स्थित शिवमन्दिर में सावन के तीसरे सोमवार के उपलक्ष में रुद्र अभिषेक का आयोजन किया गया।इस दौरान चीनी मिल के यूनिट हेड संजय कुमार श्रीवास्तव जजमान के रूप में और पूजा संपन्न कार्य शास्त्री कुलदीप शर्मा द्वारा कराया गया। अधिकारी एवं कर्मचारी ने अपने परिवार के साथ पूजा में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी कारखाना प्रबंधक अरविंद गंगवार, महा प्रबन्धक लेखा जय गोपाल चावला , महा प्रबंधक उत्पादन सुमोध सिंह, संजय कुमार सिंह, नवीन श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, लोकेश दीक्षित, प्रमोद जोशी, अरविंद राठी ,विजय शुक्ला ,रतिराम सिंह, अनिल चिल्लर, संदीप सक्सेना, आधार सक्सेना, उत्तम सिंह, आशीष, शिवम्,नवनीत आदि उपस्थित रहे।