बरेली ।चौथा रमज़ान को जुमे की नमाज़ शहरभर की मस्जिदों में रोज़ेदारों ने अदा की,रमज़ान का पहला अशरा रहमत का चल रहा हैं, अल्लाह की रहमतों को किस तरह से हासिल करें इसके लेकर मस्जिदों के इमाम साहब ने अपनी अपनी तकरीरों में रमज़ान की फ़ज़ीलत को बयां किया।
नोमहला मस्जिद के इमाम मुफ़्ती अब्दुल बाक़ी रज़वी मरकजी ने ज़कात अदा करने का तरीका बताया,खैरात और ज़कात सबसे पहले अपनो में दे,और फिर हक़दार और करीबियों को दे,इसी तरह कोतवाली की मोती मस्जिद में हाफ़िज़ चाँद खान के अलावा मौलाना मुजाहिद हुसैन आदि ने भी तक़रीर की।जुमे की नमाज़ के बाद बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने रमज़ान के पहले जुमे की नमाज़ियों को मुबारकबाद पेश की।