News Vox India
धर्म

फतेहगंज पश्चिमी में कांवड़ियों का आगमन शुरू , सुबह करेंगे जलाभिषेक

फतेहगंज पश्चिमी। सावन के पांचवें सोमवार को हरिद्वार व गढ़ गंगा से जल लेकर वापस लौटें कांवरियों के जत्थौं के हर हर महादेव और बम बम भोलेनाथ के जयकारों से नगर गुंजायमान हो उठा उधर हाईवे पर टोल प्लाजा के पास कांवरियां मन्दिर के पुजारी भूपराम ने बताया सैकड़ों क़ाबड़ियों व शिवभक्तों ने शिवालय पर श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
फतेहगंज पश्चिमी कस्बा क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर से महंत शिव लाल के करीब तीन दर्जन कांवरियों का जत्था गांव के शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। वहीं क्षेत्र के गांव मड़ौली, धंतिया, गोपालपुर, रहपुरा जागीर आदि गांवों से सैकड़ों कांवड़िए अपने अपने महन्त के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक अपने स्थानीय गांव के मंदिरों मेंं सोमवार सुबह भौर में करेंगे।
रहपुरा जागीर के महंत सुखपाल कश्यप के साथ कांवरियों में पवन लालाराम प्रशांत वीरपाल सोनू चंद्रपाल दयाराम कश्यप राम बहादुर कश्यप कुमार पाल सुरेश पंकज शर्मा महेंद्र सूरजपाल आदि करीब 50 कांवरिया का जत्था गांव के शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।

मंदिर प्रांगण कांवरियों के हर हर महादेव और बम बम भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा।

प्रचीन कांवरिया मन्दिर पर हर साल की भांति इस बार भी सावन माह में भव्य मेले का आयोजन किया गया।

शिव भक्त एवं क़ाबड़िया कछला धाम एव गढ़ गंगा के साथ हरिद्वार आदि पावन तीर्थस्थान गंगा घाट से जल लाकर कांवरिया मन्दिर के साथ नगर व देहात क्षेत्र में स्थित शिव मन्दिरों में जलाभिषेक किया।

Related posts

पंचांग देखकर जानिए कौन सा समय नए काम के लिए रहेगा शुभ ,

newsvoxindia

इन उपायों से करें भगवान शनिदेव को प्रसन्न ,जानिए कैसा रहेगा आपका दिन ,क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

आज वृद्धि योग में मिलेगी अपार समृद्धि -करें,  भोलेनाथ की पूजा, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment