फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे में रामलीला मेले के शुभारंभ से पहले पुलिस अभिरक्षा में राम बारात गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। राम बारात का जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया। राम बारात को मुख्य अतिथि मीरगंज विधायक डॉक्टर डी सी वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर नगर के प्रकासी लाला के शिव पार्वती मंदिर से शुरू होकर कस्बा के मुख्य मार्ग से होते हुए परम्परागत तरीके से तय रूट से निकाली गई। राम बारात में राम लक्ष्मण,राधा कृष्ण, भगवान भोलेनाथ के साथ आदि झांकियां दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
मेला कमेटी अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस बार मेला मंच पर भोलापुर निवासी केसरी के पुत्र आकाश की शादी थाना शाही क्षेत्र के गांव कनु नगला निवासी राजपाल की पुत्री खुशबू से रामलीला मंच पर कमेटी की ओर से कराई गई।
इस अवसर पर मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने मेला मंच पर पहुंची और वर वधू को आशीर्वाद दिया मेला अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मेला कमेटी की ओर से एक कन्या का विवाह भी कराया जाएगा साथ ही कमेटी व नगर वासियों की ओर से दान के रूप में बर्तन, कपड़े, बैग आदि समान के साथ लड़की व लड़के के साथ आए दोनों पक्ष के लोगों के लिएं नाश्ता व खाने का भी इंतजाम कमेटी की ओर से किया गया।
राम बरात में मंत्री महिपाल सिंह, संजय चौहान, सुनील पांडेय, सत्य प्रकाश अग्रवाल, प्रेम प्रकाश गर्ग,दौलत राम गुप्ता, पूर्व चेयरमैन सरजू यादव,विजय कुमार गुप्ता,सतीश महेश्वरी,रमन जायसवाल, चक्रवीर सिंह चौहान, डॉ मुदित प्रताप सिंह,अजय सक्सेना, अमित सिंह, शशांक गुप्ता,कमल गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मोनू सभासद, महेंद्र शर्मा,सूरज राठौर,बंटी मौर्या, भगवान सिंह, कैलाश शर्मा आदि लोग राम बरात में मौजूद रहे।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा चौंकी प्रभारी वलवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।