News Vox India
धर्मशहर

अखंड भारत गौरव ट्रस्ट  धूमधाम से मनाएगा फाग महोत्सव

बरेली। अखंड भारत गौरव ट्रस्ट  की मासिक बैठक  रविवार को सुरेन्द्र अग्रवाल लाला के कार्यालय  पर संपन्न हुई।जिसमें आगामी कार्यक्रम जैसे फॉग उत्सव, होली मिलन समारोह व सनातन समाज को जागरूक करने हेतु सनातन वैदिक नव संवत्सर का भव्य कार्यकम कर सनातनी नव वर्ष संदेश घर घर तक कैसे पहुंचाने  पर चर्चा हुई।इस बैठक में एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना एवं नगर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना के समक्ष प्रस्ताव व ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी दी गई व उनका अभिनंदन किया गया।

Advertisement

 

 

 

साथ ही सुरेन्द्र लाला (ट्रस्ट संरक्षक) को अतिरिक्त प्रभार महानगर अध्यक्ष का सर्वसम्मति से दिया गया।संयुक्त संगठन मंत्री संजीव कुमार अवस्थी, संरक्षक राज गोपाल खट्टर, राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश कुमार सक्सेना, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भास्कर मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव दीपक पाठक, उप सह सचिव लवलीन कपूर, महानगर महासचिव अवनीश मिश्रा, अरविंद मिश्रा, संजय गोयल, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पुनीत अरोरा, राजीव कुमार अग्रवाल, सचिन श्याम भारतीय, रमेश चंद्र एडवोकेट, पंडित हरिओम गौतम एवं महानगर अध्यक्ष महिला विंग उषा शर्मा ने भाग लिया।ट्रस्ट के संस्थापक अनिल मुनि ने अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यकम की अध्यक्षता सुरेन्द्र अग्रवाल लाला ने की।

Related posts

बिथरी थाना क्षेत्र में 6 लाख की हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा , साले -बहनोई सहित तीन गिरफ्तार ,

newsvoxindia

महामहिम आनंदी बेन ने दिशा कॉलेज के कार्यक्रम में की शिरकत ,

newsvoxindia

दो साल से सेमीखेडा की टंकियों मे नहीं आ रहा है  पानी, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

newsvoxindia

Leave a Comment