News Vox India
धर्मनेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीति

देश का हर मुसलमान अपने मकान, दुकान और मदरसो पर तिरंगा झंडा लहराये : मुफ़्ती शहाबुद्दीन

बरेली।ऑल इंडिया मुस्लिम जमात से जुड़े उलमा की एक  गोष्टी दारुल उलूम शाने आला हज़रत स्थित बिहारीपुर बरेली में सम्पन्न हुई। जिसमे उलमा ने कहा कि देश का हर मुसलमान अपने दुकान, मकान पर झंडा लहराये, और साथ ही इस्लामी संस्थाओं, मदरसों, दरगाहो और स्कूल-कालेजों में झंडा लहराये। गोष्टी की अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि भारत को आजाद हुए 76 साल गुजर गए आज हम जशने आजादी मना रहे हैं। मैं भारत में रहने वाले तमाम नागरिकों और खास तौर पर मुसलमानों से आह्वान कर रहा हूं कि हर व्यक्ति अपनी दुकान और मकान पर 12 अगस्त से 16 अगस्त तक तिरंगा झंडा लगाएं।
मदरसों और स्कूल व कॉलेजों जैसे संस्थानों के जिम्मेदारान से मेरी अपील है कि जशने आजादी को धूम धाम से मनाएं और इस मौके पर कार्यक्रमो का आयोजन करें।मौलाना ने आगे कहा कि तिरंगा झंडा हमारे भारत की शान है जो दुनिया में अपनी शानदार पहचान रखता है। भारत को आजाद करने में सभी सम्प्रदाय के लोगों का योगदान रहा है, इस योगदान में किसी को कमतर के तौर पर नहीं आका जाना चाहिए, हर एक व्यक्ति ने देश को आजाद करने में कुर्बानियां दी है। मदरसे के सभी छात्रों ने तराना-ए-हिंद का पाठ किया और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाले अल्लामा फजले हक खैराबादी, मुफ्ती रज़ा अली खा बरेलवी और खान बहादुर खां द्वारा देश की आजादी में निभाई गई भूमिका को याद किया।
युद्ध लड़ने के लिए फतवा दिल्ली की जामा मस्जिद से दिया गया था और मुफ्ती इनायत अहमद काकोरवी, हसरत मोहानी और मौलाना किफायत अली काफी मुरादाबादी को अंग्रेजों ने उनकी भागीदारी के लिए दंडित किया था, इन उलमा को काला पानी भेजकर क़ैद किया और कुछ लोगों को फांसी दे दी थी।
मौलाना सूफ़ी मुजाहिद हुसैन ने कहा कि देश की स्वतंत्रता में हिंदुओं और मुसलमानों का मिश्रित योगदान रहा है। मुफ्ती शेख़ सिराजुद्दीन कादरी ने कहा कि देश की आजादी में हमारे बुजुर्गो का बड़ा योगदान रहा है।बैठक में मुख्य रूप से  मौजूद सूफी मुजाहिद हुसैन, कारी रजी अहमद, हाफिज शहनवाज रजवी, हाफ़िज अब्दुल वाहिद नूरी, रोमान अंसारी, आरिफ अंसारी, तसव्वुर हुसैन एडवोकेट आदि उपस्थित रहे

Related posts

बहेड़ी में प्रथम चरण मतदान के लिए डीएम  ने  ई0वी0एम0 की कमिश्निंग का किया निरीक्षण

newsvoxindia

तप और ब्रमचर्य की देवी हे माँ ब्रम्चारिणी। जानिए माँ के इस रूप के बारे में।

newsvoxindia

अजब गजब मामला : निसंतान दंपति ने डॉगी लालू -भूरा में ढूंढ ली अपनी खुशियां, मनाया ऐसा जन्मदिन ग्रामीणों रह गए दंग, 

newsvoxindia

Leave a Comment