News Vox India
धर्मशहरस्पेशल स्टोरी

ईद-उल-अज़हा की नमाज़ इन समयों पर होगी अदा,

बरेली ।29 जून को ईद-उल-अज़हा की नमाज़ अदा की जाएगी। बरेली शहर की बाकरगंज स्थित ईदगाह में सुबह 9.30 पर,दरगाह आला हज़रत की रज़ा मस्जिद में सुबह  10.30 और किला की जामा मस्जिद में  सुबह 9.00 बजे अदा की जाएगी। इसके अलावा अन्य मस्जिदों में नीचे दिए गए समय पर नमाज अदा की जाएगी।

Advertisement

 

 

शहर में सबसे पहले दरगाह वली मिया में 5.45 मिनट पर

दरगाह शाहदाना वली सुबह 9.30 बजे,
कटघर की हरे मीनार मस्जिद सुबह 7.30 बजे,
खन्नू मोहल्ला के मस्जिद अबूबक्र पर सुबह  6.00 बजे,

खानकाह-ए-वामिकिया सुबह 7.45 मिनट पर,
सैलानी की हबीबिया मस्जिद सुबह  7.00 बजे

सैलानी की मस्जिद बारादरी सुबह  7.00 बजे ,

जसोली की पीराशाह मस्जिद सुबह 7.00 बजे ,

पुराना शहर की मस्जिद हकीम सुक्खा खा  पर सुबह 6.30 पर,

दरगाह शाह शराफ़त मियां सुबह 7:30 पर ,

चक महमूद की नूरे नबी मस्जिद  पर सुबह 7:00 बजे,

मलूकपुर की मुफ़्ती आज़म मस्जिद पर सुबह 8:30 पर,
दरगाह ताजुशशरीया सुबह 6.30 पर ,

Related posts

बदायूं : मानसिक विक्षिप्त ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा 

newsvoxindia

आज गंगाजल से स्नान करने के साथ भगवान विष्णु की करें पूजा  ,मछलियों को खिलाएं आटे की गोलियां- होगी धनवर्षा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Accident in bareilly ||दवाई लेकर लौट रहे दंपति की सड़क हादसे में मौत,

newsvoxindia

Leave a Comment