News Vox India
धर्मनेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

ईद मुबारक: दरगाह प्रमुख  सज्जादानशीन अहसन मियां ने  देशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद,

 

बरेली । दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने आज दरगाह पर चाँद का दीदार किया उसके बाद बताया कि ईद-उल-फितर का त्यौहार कल 22 अप्रैल शनिवार को मनाया जाएगा।दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद आपसी भाईचारे और खुशियों का त्यौहार है। सभी लोग आपसी गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे से गले मिले और मिलजुल कर इसकी खुशियां आपस में बांटे।

Advertisement

 

 

अमन व शांति के साथ रहकर देश मे आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने और नफ़रत फैलाने वालों संगठनो के नापाक मंसूबों को नाकाम करने की दिशा में काम करने की अपील की। मुफ़्ती सलीम नूरी बरेलवी व मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने भी सबको मुबारकबाद दी।

 

Related posts

बरेली में कायस्थ समाज का विराट वैवाहिक परिचय सम्मेलन17 दिसंबर को,

newsvoxindia

बेहद कल्याणकारी और समृद्धि कारक शिवयोग में ऐसे करें भोलेनाथ की पूजा अर्चना जानिए,क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

भाजपा नेता आदित्य नारायण मिश्रा  सहित दो की सड़क हादसे में मौत ,प्रयागराज से शादी में शामिल होने गए थे देहरादून 

newsvoxindia

Leave a Comment