मेष, आज का दिन कुछ खास नहीं रहने वाला है कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम की आवश्यकता है।
वृष, आज के दिन परिवार को लेकर मन में चिंताएं रहेंगी ऑफिस में अपने स्टाफ के लोगों का विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
मिथुन, आज के दिन व्यापार को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं जिससे आने वाले समय में लाभ होगा।
कर्क, आज के दिन पिता से तालमेल बनाकर रखें अकारण ही विवाद हो सकता है नया व्यापार शुरू करने के लिए समय उत्तम है।
सिंह, आज के दिन आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी व्यर्थ में पैसा नहीं खर्च करना है धैर्य बना कर रखें।
कन्या, आज के दिन लिया गया कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय आपको आगे भविष्य में लाभ देगा आर्थिक पक्ष ठीक रहेगा।
तुला, आज के दिन बहुत संयम में रहना है किसी से अधिक वार्तालाप नहीं करनी है अन्यथा अकारण ही विवाद हो सकता है।
वृश्चिक, आज के दिन परिवार के साथ कहीं बाहर यात्रा पर जा सकते हैं जिससे मन बहुत प्रसन्न रहेगा।
धनु, आज के दिन नया व्यापार शुरू करने की योजना बना सकते हैं कोर्ट कचहरी के मामले में लाभ होने वाला है।
मकर, आज के दिन संतान पक्ष से सुखद समाचार प्राप्त होगा पुत्र की तरक्की देकर मन प्रसन्न होगा।
कुंभ, आज के दिन मित्रों के साथ नया व्यापार शुरू करने का विचार आप बनाएंगे जिसमें आपको लाभ भविष्य में होगा।
मीन, आज के दिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी जाती है जो भी कार्य करें सावधानी से करें शीघ्र किसी पर भरोसा ना करें।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर2081
साके 1946
कार्तिक मास
कृष्ण पक्ष:
23 अक्टूबर 2024
दिन बुधवार
षष्ठी तिथि प्रातः 7:29 तक रहेगी आगे सप्तमी लग जाएगी
राहुकाल दोपहर 12:00 बजे से 1:30 तक
लाभ चौघड़िया प्रातः 6:00 बजे से 7:30 तक
अमृत चौघड़िया 7:30 बजे से 9:00 तक
शुभ चौघड़िया 10:30 बजे से 12:00 तक
लाभ चौघड़िया सायं 4:30 से 6:00 तक