News Vox India
धर्मशहर

उर्स में कब्बाली मुकाबला

देवरनिया । नगर पंचायत देवरनिया की हजरत शेख हिसामुद्दीन उर्फ थाने वाले मियाँ की मजार पर छः रोजा सलाना उर्स के तीसरे दिन कव्वाली मुकाबला शुरू हो गये है । जो कि 23 मई तक चलेंगे। उर्स कमेटी अध्यक्ष रहीश मियाँ के अनुसार 24  मई दिन शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद कुल शरीफ के साथ उर्स का समापन होगा । उर्स के तीसरे दिन महिला कव्वाल  दिलबर मेराज और सुफिया चिशती के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला हुआ । उर्स में आने जाने बालो की काफी संख्या में भीड़ रही । और बड़ी संख्या में  पुलिस बल  भी तैनात रहा ।  चेरमैन प्रतिनिध अजीम अन्सारी उर्फ टिटू ने प्रतिदिन उर्स ग्राउंड  की साफ सफाई व्यवस्था को मजबूत करने में मदद करने के साथ  पानी की टंकी भी लगवाई है  ।

Related posts

शादी का झांसा देकर युवक ने युवती को किया गर्भवती

newsvoxindia

आज द्वादशी में भगवान सूर्य के साथ करें मां लक्ष्मी की आराधना बरसेगी कृपा- जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

आंवला पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा न्यायालय

newsvoxindia

Leave a Comment