बरेली । ग्राम कूप ‘संकट मोचन हनुमत धाम” में आज महा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के दिग्गज कवि एवं कवियत्रीयों ने अपनी काव्य रचनाओं से समा बांध दिया देर रात्रि तक हजारों श्रोताओं ने काव्य पाठ का आनन्द लिया इस सुवअवसर विशिष्ट लोगों का सम्मान भी किया गया।ग्राम कूप’ संकट मोचन हनुमत धाम “में आयोजित कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से पहुँचे पंचायती अखाड़ा सारनाथ पूज्य संत महाराज ने कहा वर्तमान परिवेश में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिये युवाओं का आगे आना निश्चित रूप से एक सुखद संदेश आना है ।
उन्होने आयोजक ठा. सुदेश चौहान एवं ठा. मुनेन्द्र चौहान के इस प्रयासों की प्रशंसा करते हुए युवाओं से आवाहन किया की सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु आगे आयें। दिल्ली से आये समाजसेवी जुगनी यादव ने कहा हनमुत धाम में आकर इतना भव्य आयोजन देखकर निश्चित रूप से मन को काफी अच्छा लगा। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिये इस प्रकार के आयोजनों का अलग ही महत्व है। संकट मोचन हनमुत धाम के मुख्य कर्ताधर्ता ठा. सुदेश चौहान बताया कि भगवान हनुमान जी की कृपा से धाम में 101 फिट की मूर्ति की निर्माण का कार्य पिछले 6 वर्ष से संचालित हो रहा है ।
जो आगामी लगभग 4 माह के अन्दर पूर्ण होने की संभावना है ।उन्होंने कहा सनातन धर्म की रक्षा के लिये अनुमत घाम द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन लगातार किये जाते रहेगें। इसके तदउपरान्त महा कवि सम्मेलन का आयोजन देर शाम प्रारम्भ हुआ जिसमें सबरस मुसरानी हाथरस, शुभम त्यागी मेरठ, प्रो. प्रतीक गुप्ता मेरठ, प्रख्यात मिश्र लखनऊ, मोहित शौर्य दिल्ली, काव्य श्री जैन उत्तराखण्ड अपनी काव्य रचानायें प्रस्तुत की वहीं कवि सम्मेलन का संचालन मशहूर कवि ऐलेश अवस्थी आगरा द्वारा किया गया जिसमें राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक जन मुद्दों पर काव्य रचनायें प्रस्तुत कि गयी सम्मेलन के अन्त में सभी अतिथियों कवियों व पत्रकारों को पट्टीकायें एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोग ऋषभ ठाकुर जिलाध्यक्ष-युवा मोर्चा रामपुर, अमित चौहान, विशाल ठाकुर, आलोक राठौर आदि का रहा।