दैनिक राशिफल ।। 29 जुलाई 2024
आचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज का दिन कष्टकारी हो सकता है दुर्घटना से बचने की सलाह दी जाती है हनुमान जी के दर्शन जरूर करें।
वृष आज के दिन आपके भाग्य में वृद्धि होगी कार्यक्षेत्र में थोड़ा तनाव बना रहेगा।
मिथुन, आज के दिन अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं रुका हुआ धन भी मिलने की संभावना है अपनी बातों को गुप्त रखें।
कर्क, आज के दिन किसी नए व्यक्ति का आपके जीवन में आगमन होगा जिसकी सलाह से कार्य में वृद्धि होगी।
सिंह, आज के दिन बड़े भाई बहनों से मुलाकात के सहयोग हैं उनसे लाभ की प्राप्ति होगी धन खर्च करने में विचार करें अन्यथा नुकसान हो सकता है।
कन्या, आज के दिन अधिक बोलने से बचे अपनी योजनाओं को गुप्त रखें धन आगमन के नए रास्ते खुलेंगे।
तुला, आज के दिन धन एवं आय में वृद्धि होगी किसी प्रियजन से मुलाकात हो सकती है।
वृश्चिक, आज के दिन पराक्रम एवं सूझबूझ से निर्णय लेंगे जो आपको भविष्य में होने वाले लाभ के संकेत देगा है।
धनु, आज के दिन नए वाहन के योग बन रहे हैं सुख में वृद्धि होगी ससुराल से कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी।
मकर, आज के दिन यात्रा के योग बन रहे हैं किसी पुराने प्रेमी से भेंट के योग हैं संतान का सुख प्राप्त होगा।
कुंभ, आज के दिन आप शत्रुओं पर हावी रहेंगे पेट संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं वाणी पर नियंत्रण रखें।
मीन, आज के दिन जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा किसी नए व्यापार को शुरू करने की योजना बनाएंगे जो लाभकारी होगी।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके, 1946
श्रावण मास
कृष्ण पक्ष:
वर्षा ऋतु
29 जुलाई
दिन सोमवार
नवमी तिथि 8:11 तक रात में
राहु काल प्रातः 7:30 बजे से 9:00 तक
अमृत चौघड़िया प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया 9:00 बजे से 10:30 तक
लाभ चौघड़िया 3:00 से 4:30 तक