News Vox India
धर्ममनोरंजन

मंदिर श्री सीताराम में भगवान श्री कृष्ण जी की छठी संपन्न

बरेली। चंद नगर धार्मिक समिति, पुराना शहर, बरेली के तत्वावधान में श्री सीताराम मंदिर चंद्र नगर में भगवान श्री कृष्ण की छठी का कार्यक्रम बड़े ही भावपूर्ण ढंग अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार गुप्ता की अगुवाई में मनाया गया।

Advertisement

 

 

जानकारी देते हुए समिति के उपाध्यक्ष दिनेश दददा एड. बताया कि भगवान श्री कृष्ण जन्म के छठे दिन आज भव्य छठी कार्यक्रम भावपूर्ण ढंग से मनाया गया । इस अवसर पर मोहल्ले की महिलाओं ने भगवान श्री कृष्ण का श्रृंगार किया व उन्हें काजल लगाया और उनकी आरती उतारी। महिला मंडल की सदस्यों ने श्री कृष्ण के लगाए हुए काजल को सभी लोगों की आंखों में लगाया और छठी के मंगल गीत गए और सभी को गीत गाकर बधाई भी दी।

 

 

इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के लिए विशेष भोग बनाया गया तथा सभी को उरद – कढ़ी – रोटी – चावल – वरे एवं पुए इत्यादि विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर भोज कराया गया ।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी सर्वश्री अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ,बरिष्ठ उपाध्यक्ष तोताराम गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश दददा, महामंत्री सोमपाल प्रजापति, कोषाध्यक्ष पंकज राज वर्मा, शोभायात्रा सहसंयोजक गण राजेश मौर्य बबलू, सहसंयोजक सुरेश दिवाकर व राजीव गुप्ता मंत्री सुशील गुप्ता, मंत्री सर्वेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, राजेश कुमार मुकुल प्रजापति, आदित्यनाथ दिवाकर एवं महिला मंडल की ओर से श्रीमती नीता गुप्ता ,संगीता गुप्ता, ममता गुप्ता, सरस्वती देवी, साधना गुप्ता और पूजा मौर्य एवं मोहिनी मौर्य आदि अनेकों लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम को भव्य बना दिया ।

 

Related posts

ब्रह्म योग में भगवान गणेश को चढ़ाएं दुर्वांकुर और लगाए आंवले का भोग ,मिलेगी भरपूर ऊर्जा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

गणेश चतुर्थी: अत्यंत मंगलकारी संयोगो मे होगा मंगल मूर्ति मोरिया का आगमन

cradmin

राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियों के साथ निकाला भव्य शोभायात्रा जुलूस

newsvoxindia

Leave a Comment