News Vox India
धर्मशहर

अचल सौभाग्य की प्राप्ति के लिए करें राशि के अनुसार उपाय ,बढ़ेगी दांपत्य जीवन में मिठास,

 

करवा चौथ के अलावा हरियाली तीज का भी त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष माना जाता है। भगवान शिव पार्वती की पूजा करके महिलाएं अपने अचल सौभाग्य का वरदान प्राप्त करते हैं। हरियाली तीज का पावन पर्व श्रावण मास की शुक्ल पक्ष तृतीया में मनाया जाता है। इस दिन अगर कुंवारी कन्या भी व्रत रखती हैं तो मनचाहा वर की प्राप्ति होती है। ज्योतिष के अनुसार तीज के दिन की पूजा से निश्चित रूप से विवाह होने में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं। इस साल हरियाली तीज पर राशिनुसार उपाय किया जाए तो दांपत्य जीवन में मिठास घुलेगी और अनंत पुण्य की प्राप्ति भी सरलता से मिलेगी।।

Advertisement

 

 

पंडित मुकेश मिश्रा

राशि के अनुसार करें उपाय

मेष- तीज के दिन रेशमी वस्त्र शिव जी को अर्पित करें. साथ ही शिव जी को पंचामृत अर्पित करें।

वृष- तीज के दिन शिव और पार्वती को गुलाब के पुष्प अर्पित करें. साथ ही शिव जी को सुगंध अर्पित करें।

मिथुन- तीज के दिन माता पार्वती को हल्दी और शिव जी को सफेद. चन्दन अर्पित करें. हरे वस्त्र धारण करें।

कर्क- तीज के दिन शिव जी का श्रृंगार करें और नमः शिवाय का जाप करें।

सिंह- तीज के दिन शिव पार्वती को पीले फूल की माला अर्पित करें और रुद्राष्टक का पाठ करें।

कन्या- तीज के दिन शिव जी को बेल पत्र अर्पित करें और मेहंदी जरूर लगाएं।

तुला- तीज के दिन शिव जी को पंचामृत अर्पित करें और श्रृंगार की वस्तुओं का दान करें।

वृश्चिक- शिव जी को दूर्वा अर्पित करें और पीले वस्त्र धारण करें।

धनु- शिव पार्वती को एक साथ सुगन्धित पुष्प अर्पित करें और लाल वस्त्र धारण करें।

मकर- शिव जी के मन्दिर में घी का दीपक जलाएं और सफेद चन्दन शिवलिंग पर अर्पित करें।

कुम्भ- शिव जी को सफेद पुष्प अर्पित करें और गुलाबी वस्त्र धारण करके पूजा करें।

मीन- शिव और पार्वती को पीले वस्त्र अर्पित करें और श्रृंगार की सामग्री भेंट करें।

Related posts

रामपुर में आप का अनोखा प्रदर्शन,शरीर पर बिजली का तार लपेटकर किया प्रदर्शन,

newsvoxindia

पूजा पाठ करते हुए रखें यह सावधानियां , जीवन होगा खुशहाल ,

newsvoxindia

मासूम को ई रिक्शा ने रौंदा , बाल बाल बची बच्चे की जिंदगी , घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद 

newsvoxindia

Leave a Comment