दैनिक राशिफल ।। 2 जुलाई 2024 दिन मंगलवार
आचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज का दिन मन प्रसन्न रहेगा आत्मविश्वास भरपूर रहेगा नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा।
वृष, आज के दिन धैर्यशीलता बनाए रखें अपनी भावनाओ को बस में रखें किसी राजनेता से भेंट हो सकती है।
मिथुन, आज के दिन कारोबार में विस्तार होगा पिता का साथ मिलेगा माता से धन मिल सकता है।
कर्क, आज के दिन थोड़ा मन उदास रहेगा व्यर्थ के क्रोध से बचे शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी।
सिंह, आज के दिन धैर्यशीलता बनाए रखें मन कुछ परेशान भी हो सकता है परिवार का साथ मिलेगा।
कन्या, आज के दिन आत्मविश्वास भरपूर रहेगा पारिवारिक जीवन सुख में रहेगा कार्य क्षेत्र में बदलाव हो सकता है।
तुला, आज के दिन आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा परंतु मन में उतार-चढ़ाव रहेगा पिता की सेहत का ध्यान रखें।
वृश्चिक, आज के दिन मन अशांत रहेगा सेहत के प्रति सचेत रहें कारोबार की प्रति ध्यान रखें।
धनु आज के दिन क्रोध पर नियंत्रण रखें अपनी माता की सेहत का ध्यान रखें व्यापार में लाभ होगा।
मकर आज के दिन मन अशांत रहेगा परिवार की सेहत का ध्यान रखें माता का साथ मिलेगा व्यापार में कुछ कठिनाई आएगी।
कुंभ, आज के दिन किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है मन में शांति और प्रसन्नता रहेगी घर परिवार में धार्मिक कार्य भी हो सकती हैं।
मीन, किसी अज्ञात कारण से परेशान हो सकते हो बातचीत में संयम रखें वाद विवाद से बचे फालतू की बात किसी से ना करें।
उपाय,
जिन जातकों की राशि मेष और वृश्चिक है उन्हें क्या करना है आज के दिन हनुमान जी के मंदिर में एक नारियल भेंट करना है साथ में लौंग के 7 जोड़े हनुमान जी के पास चढ़ाना है और अपनी कामना व्यक्त करनी है शीघ्र आपकी कामना पूर्ण होगी