News Vox India
धर्मशहरशिक्षा

सदैव हरी भरी रहती है धर्म की जड़ -आचार्य मुकेश मिश्रा

बरेली।रोहली टोला स्थित प्राचीन माहौर वैश्य धर्मशाला एवं नव दुर्गा मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय पर कथावाचक आचार्य मुकेश मिश्रा ने श्रीमद् भागवत के प्रसंगों का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि सदाचार का पालन करना ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है। भगवान एक है किंतु उसके रूप अनेक हैं। प्रभु घट घट में विराजमान है। भगवान की मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता है। उन्होंने कहा कि धर्म की जड़ सदा हरी -भरी रहती है।परमात्मा को पाने का साधन है आचार्य ने आगे कहा कि सत्य के मार्ग पर चलने वालों की कभी हार नहीं होती। प्रेम ही परमात्मा का स्वरूप है और परमात्मा को प्रेम प्रिय है।

Advertisement

 

 

परमात्मा को पाने का साधन प्रेम ही है और प्रेम को प्रकट करने के लिए परमात्मा की कथा सुनना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अन्न का कण और संत का क्षण बहुमुल्य होता है। कथा वाचक ने कहा कि भागवत के मुख्य श्रोता हैं राजा परीक्षित, उनको श्राप के कारण श्री सुखदेवजी ने सात दिन की भागवत कथा का श्रवण कराया। राजा परीक्षित का सात दिनों के अंदर निधन हो जाता है, यानि कि सात दिन में ही मनुष्य शरीर को छोड़ता है। इसलिए मनुष्य को सातों दिन ईश्वर कीभक्ति करना चाहिए।

व्यास मंच से कई सुंदर भजन सुनाए गए जिसे सुनकर श्रोता का भाव विभोर हो उठे। इससे पहले मुख्य यजमान पवन गुप्ता ने व्यास मंच की पूजा अर्चना की। आचार्य विनीत शास्त्री ने वेद मंत्रों के साथ पूजा संपन्न कराई। इस दौरान रामेंद्र प्रसाद गुप्ता प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related posts

बरेली के फरीदपुर में बड़ा हादसा , एक परिवार के पांच लोगो की जलने से मौत,

newsvoxindia

शाहजहांपुर नगर निगम  बनाएगा बैग  बैंक , इसके पीछे की यह है वजह ,

newsvoxindia

बरेली कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार 

newsvoxindia

Leave a Comment