दैनिक राशिफल : 26 जुलाई 2024
आचार्य सत्यम शुक्ला ,
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके 1946
श्रावण मास
कृष्ण पक्ष:
वर्षा ऋतु
26 जुलाई
शुक्रवार
पंचमी तिथि प्रातः 5:29 तक
राहु काल प्रातः 10:30 बजे से 12:00 बजे तक
लाभ चौघड़िया प्रातः 7:30 बजे से 9:00 बजे तक
अमृत चौघड़िया 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया दोपहर 12:00 से 1:30 तक
मेष, आज का दिन आपके शत्रु शांत रहेंगे आपके प्रति षड्यंत्र बनाने का प्रयास कर सकते हैं आप स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
वृष, आज के दिन आपके सारे कार्य सिद्ध होंगे नए व्यापार शुरू कर सकते हैं जीवनसाथी का अच्छा सहयोग मिल सकता है।
मिथुन, आज के दिन शिक्षा क्षेत्र में अच्छा लाभ मिलने वाला है नौकरी व्यवसाय में अच्छा लाभ होगा लेकिन अचानक मन अशांत हो सकता है।
कर्क, आज के दिन शत्रु आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे सावधान रहें वाद-विवाद से एकदम दूर रहें वाणी पर संयम रखें।
सिंह, आज का दिन आपके लिए कोई विशेष अनुकूल नहीं है इसलिए आप सावधान रहें और अपने परिवार को अधिक समय दें।
कन्या, आज के दिन व्यापार में अच्छा लाभ होने वाला है मित्रों का साथियों का अच्छा सहयोग मिलेगा।
तुला, आज के दिन कोई शत्रु आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा आप व्यापार में चला प्राप्त कर सकते हैं अपनी प्रेमिका से अपने मन की बात आज के दिन कर सकते हैं।
वृश्चिक, आज के दिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे कोई भी कार्य करें अपने परिवारजनों से सलाह करके ही करें।
धनु, आज के दिन बहुत संयम रखने की आवश्यकता है अन्यथा किसी से भी विवाद हो सकता है वाणी पर नियंत्रण रखें।
मकर, आज के दिन आप अपने मित्रों के सहयोग से अच्छा व्यापार शुरू करसकते हैं यात्रा पर जाने का अच्छा योग बना है।
कुंभ, आज के दिन आप किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं आप नया व्यापार भी शुरू कर सकते हैं लेकिन अपने पिता से सलाह करके ही कार्य करें।
मीन , आज के दिन शत्रुओं से रहे सावधान अन्यथा नुकसान हो सकता है किसी पर भी भरोसा ना करें आज के दिन।