देवरनियाँ । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसुधरन जागीर में श्रीमद् भागवत कथा से पहले महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई , जिसमें तमाम महिलाएं शामिल हुई।इनदिनों शिव मन्दिर के प्रांगण में ग्रामीणों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा कराई जा रही है । जिसका शुरुआत शनिवार को महिलाओं द्वारा पीले वस्त्र पहन कर सिर पर मिट्ट्री के कलश यात्रा निकाली गई । श्रीमद् भागवत कथा स्थल से 11 वजे से कलश यात्रा निकालकर के शिव मन्दिर पर पूजा अर्चना के बाद बाजार तिरहा से उपस्वस्थ केन्द्र होते हुए ढोड़ा नदी से जल लेकर पुनः कथा स्थल पर पहुँचकर कलश यात्रा संपन्न हुई ।
और दो बजे से कथा वाचक आचार्य प्रवीन कुमार पाठक द्वारा भक्तों को कथा सुनाई । इस दौरान परीक्षित चन्द्रहास उपाध्या, आकाश कुमार, लाल बहादुर, डा० राजपाल गंगवार , धर्मेन्द्र कुमार, सोनू रस्तोकी, रामाशंकर, प्रधान पति मुन्ना लाल, रामवहादुर, पोशाकी लाल , रविशंकर सक्सेना, मास्टर शप्पू सक्सेना, मोहन लाल , रूपराम मौर्य, विशम्वर कश्याप, वीरेन्द्र कुमार, नत्थू लाल मौर्य, शील कुमार, दिनेश कुमार गंगवार, रोहित रस्तोकी आदि लोग उपस्थित रहे ।