आंवला। आंवला के वजीरगंज मार्ग पर स्थित ईदगाह पर भारी पुलिस बल और अधिकारियों की मौजूदगी में बकरीद की नमाज शांतिपूर्वक अदा हुई। यहां मौलाना दिलशाद कादरी ने ईदगाह पर नमाज अदा कराई। इसके बाद नगर में स्थित सभी मस्जिदों में अपने-अपने निर्धारित समय पर बकरीद की नमाज अदा हुई।
खुले में कुर्बानी पर पूरी तरह रोक लगाई गई है वहीं प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर भी रोक है और सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने पर भी रोक लगाई गई है। कुर्बानी बंद जगह में की जाए और जानवरों का खून नालियों में न बहाए जाए तथा कुर्बानी के बाद उनके अपशिष्ट पदार्थ किसी गड्ढे में दफन किए जाए।
इस दौरान नगर पालिका के द्वारा कैंप भी लगाया गया जिसमें स्वयं चैयरमेन सैय्यद आबिद अली नगर पालिका के स्टाफ सहित मौजूद रहे और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान एसडीएम आंवला नहने राम, सीओ नीलेश मिश्र, तहसीलदार आशीष कुमार, कोतवाल वीरेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।