बरेली। शहर के पुराने चर्च में शामिल में फ्री विल चर्च में चार साल बाद आज से प्रार्थना का दौर शुरू हो गया। बताया जा रहा है कुछ लोगों से हुए वाद विवाद के चलते चर्च बन्द हो गया था। रविवार को फ्री विल बैपटिस्ट चर्च ऑफ इण्डिया का रिबन काटकर आज से आराधना के लिये खोल दिया गया।
श्रद्धालुओं द्वारा अनवरत रूप से चर्च की साफ सफाई की गयी और भवन को आराधना व प्रार्थना योग्य तैयार किया गया।जानकारी के मुताबिक लंबे विवाद के बाद चर्च से जुड़े ईसाई समुदाय के लोगो ने चर्च को खुलवाया । ईसाई धर्म के एक अनुराई बताया कि वह पिछले 35 साल से चर्च की देखरेख कर रहे थे।आज प्रात: 9:30 बजे मुरादाबाद से आए – मुख्य अतिथि रेव्ह,डा० राहुल उठवाल ने फीता काटकर प्रार्थना हेतु चर्च का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

चर्च से जुड़े हुए लोगों ने बताया कि 4 साल बाद यह चर्च खुला है जिससे हम सब में खुशी का माहौल है।आराधना की शुरुआत पास्टर रेट नचैनियल लारेंस ने की और प्रार्थना सहमेणी पास्टर, सुमन वर्ज ने की, बाइबिल पाठ- चर्च के एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी रेव्ह विश्वास शर्मा ने किया।
आराधना का सम्पूर्ण कार्यक्रम चर्च की डिप्टी माडरेटर श्रीमती मनीषा लैंबर्ट के मार्ग दर्शन एवं निर्देशन में सम्पन्न हुआ ।