News Vox India
धर्मशहर

जून महीने की मासिक दुर्गाष्टमी आज, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व व पूजन विधि,

Masik Durga Ashtami 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मासिक दुर्गाष्टमी व्रत रखा जाता है. ज्येष्ठ मास में दुर्गाष्टमी का पर्व 8 जून यानी आज है. दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती ह. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सच्चे मन से मां अंबे की पूजा करने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. जीवन में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलती है. मां दुर्गा अपने भक्तों की संकटों से रक्षा करती हैं.

मासिक दुर्गाष्टमी 2022 शुभ मुहूर्त-

वैदिक पंचांग के …

News Detail

Masik Durga Ashtami 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मासिक दुर्गाष्टमी व्रत रखा जाता है. ज्येष्ठ मास में दुर्गाष्टमी का पर्व 8 जून यानी आज है. दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती ह. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सच्चे मन से मां अंबे की पूजा करने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. जीवन में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलती है. मां दुर्गा अपने भक्तों की संकटों से रक्षा करती हैं.

मासिक दुर्गाष्टमी 2022 शुभ मुहूर्त-

वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास में अष्टमी तिथि 7 जून को सुबह 07 बजकर 54 मिनट से प्रारंभ हो चुकी है जो कि 8 जून को सुबह 08 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगी. ऐसे में उदया तिथि के आधार पर दुर्गा अष्टमी व्रत 8 जून को रखा जाएगा.

मासिक दुर्गाष्टमी का महत्व-

मासिक दुर्गाष्टमी के दिन व्रत व पूजन करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है. मान्यता है कि मां आदिशक्ति अपने भक्तों के कष्टों को दूर करती हैं. दुर्गाष्टमी व्रत करने से घर में खुशहाली, सुख-समृद्धि और धन आता है.

मासिक दुर्गाष्टमी पूजा- विधि-

इस दिन सुबह उठकर जल्गी स्नान कर लें, फिर पूजा के जगह पर गंगाजल डालकर उसकी शुद्धि कर लें.
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.
मां दुर्गा का गंगा जल से अभिषेक करें.
मां को अक्षत, सिन्दूर और लाल पुष्प अर्पित करें, प्रसाद के रूप में फल और मिठाई चढ़ाएं.
धूप और दीपक जलाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें और फिर मां की आरती करें.
मां को भोग भी लगाएं. इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को केवल सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है.

Related posts

 प्रदीप को विद्या धन योजना में मिला प्रथम स्थान

newsvoxindia

Big news up :एमएलए कोर्ट ने आजम खान उनकी पत्नी और बेटा दोषी करार दिया,

newsvoxindia

एमपी का पेशाब कांड : सीएम शिवराज ने पीड़ित आदिवासी का आवास बुलाकर किया सम्मान, बाद में ट्विटर से भी वीडियो भी शेयर किए,

newsvoxindia

Leave a Comment