News Vox India
धर्म

सवैये गुरबाणी ग्रुप के बच्चों ने की दिवान की शुरुआत

guruvani

बरेली। सिक्खों के प्रथम गुरु व निरंकारी जोत श्री गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व को मुख्य रखते हुय विशप मण्डल इंटर कालेज के ग्राउण्ड में मुख्य दीवान सजाया गया जहाँ बाहर से आए रागी जत्थों के साथ पंथ के महान प्रचारकों ने भी संगत को निहाल किया। तमाम  सिक्ख संगत के साथ नानक नाम लेवा संगत गुरु साहिब के प्रकाश पर्व को मनाने की तैयारियों में जुटी थी वहीं शहर की एक महिला जो मॉडल टाऊन में रहती हैं वह नन्हें-नन्हें बच्चों को गुरु ग्रन्थ साहिब में दर्ज भट्ट साहिबानों की बणी को कन्ठ (याद) करवाने में जुटी हुई थी। बताते चलें इस महिला श्रीमती मनप्रीत कौर के पति बलजीत सिंह सरकारी नोकरी में कार्यरत हैं और उनके दो पुत्र भी हैं मनप्रीत कौर बचपन से ही अपने माता-पिता के दिये संस्कारो के चलते गुरु की बाणी व सेवा से जुड़ी हुई हैं। आजकल के बच्चे जो कार्टून, मोबाइल, व खेलकूद में लगे रहते हैं वहीं बच्चों को गुरु ग्रन्थ साहिब व धार्मिक आस्थाओं के साथ जोड़ने का प्रयास मनप्रीत ने तीन वर्ष पहले भट्ट साहिबानों के सवैये याद करवा कर की तब इस  काफिले मे मात्र  10 बच्चे ही थी जो आज लगभग 32 बच्चे जुड़ चुके हैं व अन्य काफी बच्चे अभी भी जुड़ना चाहते हैं। 

श्री दरबार साहिब (अमृतसर) में प्रातःकाल श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के प्रकाश इन भट्ट साहिबानों के सवैये के उच्चारण के साथ ही किया जाता है। अब यह प्रथा मनप्रीत कौर ने तीन साल से बरेली में भी चलाई है मनप्रीत ने इन नन्हें बच्चो के ग्रुप का नाम सवैये गुरबाणी ग्रुप रखा है। बच्चों को हौसला देने के लिये मनप्रीत की तरफ से ट्राफी प्रदान की गई वहीं कमेटी ने बच्चो को दीवार घड़ियां प्रदान की। मनप्रीत ने कहा मुझे उम्मीद है कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व तक बच्चों की गिनती 40 के पार भी जा सकती है।

Share this story

Related posts

रमजान स्पेशल : दरगाह से जारी किया हुआ रमज़ान का कलेंडर, 2 अप्रैल को देखा जाएगा रमज़ान का चाँद,

newsvoxindia

नगर में आज : कलम-दवात पूजन सुबह 10:30 बजे

newsvoxindia

भद्रयुक्त रहेगी पूर्णिमा रात्रि के 9:02 के बाद बनेगी राखी ,आज शिव की ऐसे करें पूजा पाठ ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment